महात्मा गांधी की समाधि स्‍थल पर कर्नाटक के CM बोम्मई ने फूल अर्पित किए

दिल्‍ली दौरे के दौरान आज राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि स्‍थल पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने फूल अर्पित किए और कही ये बात...
महात्मा गांधी की समाधि स्‍थल पर कर्नाटक के CM बोम्मई ने फूल अर्पित किए
महात्मा गांधी की समाधि स्‍थल पर कर्नाटक के CM बोम्मई ने फूल अर्पित किएSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली, भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं, आज उनका दिल्‍ली में आखिरी दिन है। इस मौके पर आज शनिवार सुबह वे देश के राष्ट्रप‍िता महात्मा गांधी की समाधि स्‍थल राजघाट पहुंचेे।

महात्मा गांधी की समाधि पर फूल किए अर्पित :

दिल्ली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर फूल अर्पित किए और इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "मैं बचपन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से प्रभावित रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री के तौर पर कर्नाटक की ज़िम्मेदारी ले रहा हूं, इसलिए मैंने यहां आकर प्रेरणा ली।"

PM मोदी समेत कई मंत्रियों से मिले CM बोम्मई :

बता दें कि, बीते दिन 30 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत नेताओं से मुलाकात की थी। तो वहीं, कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई से मुलाकात के दौरान PM मोदी ने उन्‍हें कर्नाटक की प्रगति के लिए एक नई यात्रा शुरू करने पर शुभकामनाएं दीं। कर्नाटक के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया था। जिसपर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा- यह एक प्रेरणादायक बैठक थी। उनके कुशल मार्गदर्शन में मैं कर्नाटक के लोगों की सेवा करने और आदर्श सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की। उनके विशाल विधायी और प्रशासनिक अनुभव के साथ, मुझे यकीन है कि कर्नाटक छलांग और सीमा से बढ़ेगा। मैं उनके आगे के सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की। मैंने उन्हें आगे के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात हुई। राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्हें और उनकी टीम को मेरी शुभकामनाएं।

गृह मंत्री अमित शाह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com