शिमोगा में बड़ा धमाका- मृतक परिजनों के लिए CM येदियुरप्पा का मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक के शिमोगा में बीती रात हुए जोरदार डायनामाइट ब्लास्ट की घटना में कई श्रमिकों की मृत्यु हो गई है। इस बीच आज कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
शिमोगा में बड़ा धमाका- मृतक परिजनों के लिए CM येदियुरप्पा का मुआवजे का ऐलान
शिमोगा में बड़ा धमाका- मृतक परिजनों के लिए CM येदियुरप्पा का मुआवजे का ऐलानPriyanka Sahu -RE

कर्नाटक, भारत। कर्नाटक के शिमोगा में बीती रात हुए जोरदार डायनामाइट ब्लास्ट की घटना में कई श्रमिकों की मृत्यु हो गई है। इस बीच आज कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही ये भी बताया कि, आज वे घटनास्‍थल भी जाएंगे।

मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा :

कर्नाटक के CM बी.एस.येदियुरप्पा ने बताया- शिमोगा के हुनासोंडी गांव में खदान में विस्फोट से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई। सांसद बी.वाई. राघवेंद्र और अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं। खान मंत्री भी वहां जा रहे हैं। मैं भी घटनास्थल पर जाऊंगा।

हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सुबह शिमोगा विस्फोट से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है और ट्वीट कर कहा- शिवमोगा में जानमाल को हुए नुकसान से मैं दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं, राज्य सरकार प्रभावितों तक हरसंभव मदद पहुंचा रही है।

शिमोगा में कल हुआ था जोरदार धमाका :

बता दें कि, कर्नाटक के शिमोगा जिले में कल गुरुवार रात के वक्‍त ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में जोरदार धमाका हो गया था। इस घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात हुए इस धमाकेे की आवाज इतनी तेज थी कि, लोगों को लगा की बड़ा भूकंप आ गया, लोग घरों से भाग खड़े हो गए। तो वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाके के स्थान की घेराबंदी कर बम विस्फोटक दस्ते को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, ये ब्लास्ट डाइनामाइट के कारण हुआ, हालांकि अभी भी इसको लेकर पूरी जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com