कर्नाटक के CM हुए संक्रमित
कर्नाटक के CM हुए संक्रमितSocial Media

एक के बाद एक नेता हो रहे कोरोना के शिकार- अब कर्नाटक के CM हुए संक्रमित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

कर्नाटक: देश में महामारी कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है और अब इस खतरनाक वायरस की चपेट में बड़े-बड़े नेता भी आने लगे हैं और भारत में अब तक 18 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं एक के बाद एक नेता कोरोना के शिकार हो रहे, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

CM येदियुरप्पा ने ट्वीट कर दी जानकारी :

जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव की जानकारी दी थी, वैसे ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भी इस बारे में खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। CM बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट में लिखा- मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, अभी मैं ठीक हूं... डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, हाल में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं उनसे मैं अनुरोध करता हूं कि वे सचेत रहें और सेल्फ क्वाटेंटाइन में चले जाएं।

CM येदियुरप्पा की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 77 वर्षीय येदियुरप्पा मनिपाल हॉस्पिटल में ही भर्ती हुए हैं, हालाँकि अस्पताल उनकी हालत स्थिर है और उन पर करीब से नजर रखी जा रही है। इस दौरान ये भी बताया गया है कि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के अलावा उनकी बेटी पद्मावती को भी कोरोना पॉजिटिव बताया गया, जबकि मुख्यमंत्री के बेटे विजयेंद्र का टेस्‍ट नेगेटिव आया है।

अभी तक ये नेता हुए कोरोना संक्रमित

बता दें कि, इस खतरनाक कोरोना वायरस से अभी तक ये नेता संक्रमित हो चुके हैं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित रविवार को जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा पिछले महीने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, साथ ही योगी मंत्रिमंडल के मंत्री चेतन चौहान, राजेंद्र प्रताप सिंह और धरम सिंह सैनी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। तो वहीं पिछले हफ़्ते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com