केदारनाथ धाम : इस साल पिछले 126 दिनों में पहुंचे ग्यारह लाख तीर्थयात्री, तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड

Kedarnath Dham: उत्तराखंड (Uttarakhand) में विश्व विख्यात केदारनाथ यात्रा से जुड़ी खबर है कि, केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार 126 दिन की यात्रा में 11 लाख तीर्थयात्री पहुंचे हैं।
इस साल पिछले 126 दिनों में पहुंचे ग्यारह लाख तीर्थयात्री
इस साल पिछले 126 दिनों में पहुंचे ग्यारह लाख तीर्थयात्रीSocial Media

Kedarnath Dham: उत्तराखंड (Uttarakhand) में विश्व विख्यात केदारनाथ यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार मात्र 126 दिन की यात्रा में 11 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं।

अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2019 में 10 लाख तीर्थयात्रियों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, पिछले 126 दिनों में ग्यारह लाख तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा ने पुराने सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है। अभी भी डेढ़ माह की यात्रा शेष बची हुई है, ऐसे में केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या का आकंड़ा बढ़ने की उम्मीद है।

इस बारे में जिलाधिकारी (डीएम) मयूर दीक्षित ने बताया कि, "इस यात्रा पर रिकॉर्ड संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। यात्रा दो साल तक कोरोना महामारी के कारण प्रभावित रही, लेकिन इस बार यात्रा विधिवत आयोजित की गई है।"

जिलाधिकारी दीक्षित ने इस बारे में आगे कहा, "शुरुआती चरण में अत्यधिक भीड़ के कारण समस्या थी। सफाई व्यवस्था में भी कुछ कमी थी, लेकिन सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर दिया गया है। इसलिए, पांच सौ से अधिक सफाई कर्मचारी रुद्रप्रयाग से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। केदारनाथ को भी। साथ ही यात्रा से जुड़े विभाग भी लगातार अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि, "सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं कि, यात्रा में कोई दिक्कत न हो। धाम में तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग सहित बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच कई यात्री आ चुके हैं और यात्रा में अभी भी डेढ़ महीने बाकी हैं और सभी होटल के लॉज पहले से ही बुक हो जाते हैं।"

डीएम दीक्षित ने कहा कि, "लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अभी डेढ़ महीने बाकी हैं और केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 13 लाख के पार जाने की उम्मीद है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com