केदारनाथ यात्रा आज रहेंगी स्थगित, बर्फ से ढका हेलीपैड
केदारनाथ यात्रा आज रहेंगी स्थगित, बर्फ से ढका हेलीपैड Social Media

केदारनाथ यात्रा आज रहेंगी स्थगित, बर्फ से ढका हेलीपैड

केदारनाथ में बीते 24 घंटे से लगातार बर्फबारी हो रही है, खराब मौसम को देखते हुए आज की यात्रा को स्‍थगित कर पुलिस महानिदेशक ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल केदारनाथ है, जो हिमालय की श्रृंखला में स्थित है और गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और हेमकुण्ड से मिलता-जुलता है। इन दिनों चार धाम यात्रा के लिए कई भक्त पहुंचे है, ऐसे में यहां खराब मौसम के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम में बीते 24 घंटे से लगातार बर्फबारी हो रही है।

बर्फबारी के कारण यात्रा रोकी गई :

मिली जानकारी के अनुसार, केदारनाथ में बर्फबारी के चलते फिलहाल यात्रा रोक दी गई है। इस दौरान उत्तराखंड में केदारनाथ हेलीपैड बर्फ से ढक गया, जिसके चलते यहां मशीनों द्वारा बर्फ हटाने का काम जारी है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए यह बताया है कि, पिछले 24 घंटों से लगातार जारी है, हमने आज की यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया है। जो यात्री कल यहां आए थे उनमें से अधिकांश लोग यहां से प्रस्थान कर चुके थे और जो बच गए थे वो आज प्रस्थान कर रहे है क्योंकि यहां की स्थिति अच्छी नहीं है कि यहां यात्री रुक सके। यात्री कल के लिए भी हमारे एडवाइजरी की प्रतीक्षा करें फिर अपनी यात्रा शुरू करें।

मौसम विभाग ने भी 2 व 3 मई के लिए अलर्ट जारी किया था। ऐसे में बुुधवार को केदारनाथ में रुकना संभव नहीं है और इसलिए बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में सभी यात्रियों को रोका जाएगा। ऋषिकेश व श्रीनगर से मंगलवार दोपहर बाद ही यात्रा रोक दी गई है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए पुलिस महानिदेशक के आदेश पर आज बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित की, साथ ही ऋषिकेश, श्रीनगर की यात्रा को भी रोक दिया गया है। पुलिस महानिदेशक द्वारा यात्रियों से खराब मौसम को देखते हुए सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि, वे फिलहाल ऋषिकेश तक आने का प्लान भी न बनाएं। साथ ही जो यात्री श्रीनगर, रुद्रप्रयाग तक ठहरे हुए हैं वे भी 4 मई की सुबह तक केदारनाथ जाने का विचार न करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com