पीएम मोदी से मिले केजरीवाल,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात। जानें इस रिपोर्ट में क्या हुई चर्चा...
पीएम मोदी से मिले केजरीवाल
पीएम मोदी से मिले केजरीवालSocial Media

राज एक्सप्रेस। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज मंगलवार को मुलाकात हुई। यह मुलाकात दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली हिंसा और कोरोनावायरस के खतरों से निपटने को लेकर चर्चा हुई।

केजरीवाल ने संसद भवन परिसर में मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि, दिल्ली देश की राजधानी है और आगे ऐसे दंगे नहीं होने चाहिए। दंगे के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, चाहे वो किसी भी धर्म, पार्टी या चाहे कोई बड़ा व्यक्ति ही क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि, रविवार शाम को दिल्ली में हिंसा को लेकर जिस प्रकार की अफवाहें फैलाई गईं, वो दुःखद हैं लेकिन इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से जैसी तत्परता दिखाई गई वह काबिले तारीफ है। वहीं, कोरोनावायरस के खतरों से निपटने के लिए भी प्रधानमंत्री से बात हुई। केजरीवाल ने दिल्ली में पांच साल विकास के लिए मोदी से सहयोग की मांग की जिस पर प्रधानमंत्री ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

आपको बता दें कि, दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 47 हो चुकी है। लगभग 200 लोग घायल हैं। इनका दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले महीने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने और सीएम बनने के बाद केजरीवाल प्रधानमंत्री से पहली बार मिले। दोनों नेताओं की मुलाकात संसद में हुई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co