कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा की ज्‍वाइन
कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा की ज्‍वाइनSocial Media

हरियाणा के CM मनोहर खट्टर की मौजूदगी में कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा की ज्‍वाइन

दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में आज कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा का दामन थामा, उनके साथ उनके पुत्र, मां व पत्नी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

दिल्‍ली, भारत। हरियाणा में आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कल विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस को झटका दिया था और आज गुरूवार को वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए है।

CM खट्टर की मौजूदगी में भाजपा में हुए शामिल :

दिल्ली में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में आज भाजपा का दामन थाम लिया है। इस मौके पर उनके (कुलदीप बिश्नोई) साथ उनके पुत्र भव्य बिश्नोई, मां जसमा देवी व पत्नी रेणुका बिश्नोई ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कुलदीप बिश्‍नोई ने यह भी साफ कहा- आगे की राजनीति वे और उनके पुत्र करेंगे। उनकी पत्नी रेणुका चुनाव नहीं लड़ेंगी।

बता दें कि, कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को जून में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। तो वहीं, कुलदीप बिश्नोई के भाजपा के शामिल होने की अटकलें चल रही थी, जो अब खत्‍म हो चुकी है। बीते दिन ही उन्‍होंने हरियाणा के आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंप दिया था। इतना ही नहीं पिछले दिनों पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप को चुनौती देते हुए कहा भी था कि, ''वे विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन करें और फिर चुनाव लड़ें, उन्हें पता लग जाएगा।'' उनकी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए बीते बुधवार को कुलदीप बिश्नोई ने कहा, ‘मैंने चुनौती स्वीकार कर ली है। हुड्डा साहब 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। अब वे मेरे बेटे भव्य या मेरे खिलाफ आदमपुर से चुनाव लड़ें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’।

विधायकी छोड़ने के बाद कुलदीप बिश्नोई का बयान भी आया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था- अब समय आ गया है कि आदमपुर हलका का वनवास खत्म किया जाए। आदमपुर हलका ने करीब 27 साल वनवास काटा है। अब हलका का वनवास खत्म हो गया है। आदमपुर हलका की जनता की मांग पर 3 अगस्त को चंडीगढ़ जाकर विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे और 4 अगस्त को आप सभी के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co