
हरियाणा, भारत। हरियाणा की राजनीति चर्चा में है और आज आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक कुलदीप बिश्नोई को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था, वो अब खत्म हो गया है। हाल ही यह बड़ी खबर सामने आई है कि, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पद से इस्तीफा दिया है।
कुलदीप बिश्नोई ने छोड़ी विधायकी :
दरअसल, कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का बीजेपी नेताओं के साथ खुलकर मुलाकातों का सिलसिला जारी था, ऐसे में उनके भाजपा के शामिल होने को लेकर अटकलें चल रही थी और आज इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है, क्योंकि कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने विधायकी छोड़ कांग्रेस पार्टी को झटका दिया है। उन्होंने हरियाणा के आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वे भाजपा ज्वाइन करेंगे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा :
इस दौरान कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपना इस्तीफा हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंप दिया है। विधायकी छोड़ने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपना बयान देते हुए कहा- बी. एस. हुड्डा ने मुझे इस्तीफा देने की चुनौती दी थी और मैंने उनकी चुनौती स्वीकार की। मैं उन्हें आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने की चुनौती देता हूं। मैं कल इस्तीफा (कांग्रेस से) दे दूंगा और परसों बीजेपी ज्वाइन करूंगा। आप से निवेदन है कि आप परसों दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस पहुंचे।
आदमपुर हलका का वनवास खत्म किया जाए :
बता दें कि, हिसार की आदमपुर विधानसभा से विधायक कुलदीप बिश्रोई बीते दिन मंगलवार को शाम के समय आदमपुर स्थित अपने आवास पहुंचकर समर्थकों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने समर्थकों के साथ राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की और उनसे भाजपा में शामिल होने को लेकर सुझाव मांगा, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इस दौरान विधायक कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि, ''अब समय आ गया है कि आदमपुर हलका का वनवास खत्म किया जाए। आदमपुर हलका ने करीब 27 साल वनवास काटा है। अब हलका का वनवास खत्म हो गया है। आदमपुर हलका की जनता की मांग पर 3 अगस्त को चंडीगढ़ जाकर विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे और 4 अगस्त को आप सभी के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।