लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे
लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचेSocial Media

जमीन के बदले नौकरी मामला: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबडी देवी और बेटी मीसा भारती दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गये हैं।

दिल्ली, भारत। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी। ऐसे में आज लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबडी देवी और बेटी मीसा भारती कोर्ट पहुंच गये हैं। आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, उनकी बेटी और राज्य सभा सदस्य मीसा भारती, पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 16 लोगों को कोट में पेश होना है।

बता दें कि, आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई ने बीते अक्टूबर 2022 को चार्जशीट दाखिल की थी। जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू, राबड़ी, मीसा सहित कुल 16 आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया था। आरोप है कि, लालू प्रसाद यादव पर 2004 से 2009 तक रेलमंत्री रहते हुए 12 लोगों को ग्रुप डी में रेलवे के विभिन्न जोन में नौकरी दी थी। इस नौकरी के बदले लालू प्रसाद यादव ने इनसे जमीन ली थी।

कोर्ट में मास्क लगाकर बैठे लालू-राबड़ी और मीसा:

लालू परिवार के तीनों सदस्य कोर्ट रूम के अंदर कुर्सी पर मास्क लगाकर बैठे हैं। जज गीतांजलि गोयल अभी कोर्ट रूम में नहीं पहुंची हैं। लालू और राबड़ी एक दूसरे से बातचीत भी करते नजर आए। इस दौरान RJD नेता जयप्रकाश यादव और प्रेमचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

इन 16 लोगों को भेजा गया समन:

जानकारी के लिए बता दें कि, लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, राज कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, रविंद्र राय, किरण देवी, अखिलेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह, कमल दीप मनरई (तत्कालीन सीपीओ सेंट्रल रेलवे), सौम्या राघवन (तत्कालीन जीएम सेंट्रल रेलवे), इन्हीं के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी।

लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है:

आपको बता दें कि, लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है, उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि, लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। बताते चलें कि, लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com