राजस्थान की गहलोत सरकार 'मास्क' अनिवार्यता को लेकर ला रही कड़ा कानून

राजस्थान में मास्क लगाना अनिवार्य होगा, देशभर में पहला राज्य यहां मास्क की अनिवार्यता को लेकर बनाया कानून, गहलोत सरकार का मानना है, कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है और यही बचाव करेगा।
राजस्थान की गहलोत सरकार 'मास्क' अनिवार्यता को लेकर ला रही कड़ा कानून
राजस्थान की गहलोत सरकार 'मास्क' अनिवार्यता को लेकर ला रही कड़ा कानूनSocial Media

राजस्थान, भारत। देश में महामारी कोरोना वायरस का संकट न जाने कब खत्‍म होगा और न ही अभी तक कोई वैक्‍सीन आई है, वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कांग्रेस शासित राज्‍य राजस्थान की सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत अब राजस्थान में मास्क लगाना अनिवार्य होगा, क्‍याेंकि राज्य की गहलोत सरकार इसके लिए कानून बना रही है।

कानून बनाने वाला पहला राज्य राजस्थान :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में आज सोमवार को ट्वीट के जरिए ये जानकारी साझा की है। मास्क की अनिवार्यता को लेकर अभी तक किसी राज्‍य ने कानून नहीं बनाया है, राजस्‍थान ही देशभर में ऐसा पहला राज्य बनने वाला है, यहां मास्क लगाने के लिए कानून बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री गहलोत का ट्वीट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा- कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला देशभर में राजस्थान पहला राज्य होगा क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है और यही बचाव करेगा। प्रदेश में सरकार आज कानून बनाकर मास्क को अनिवार्य करने जा रही है।

संशोधन विधेयक विधानसभा में पेश :

बता दें कि, राजस्थान में राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सार्वजनिक और निजी परिवहन साधनों का इस्तेमाल करते समय मास्क पहनना अनिवार्य करने के लिए सरकार ने एक संशोधन विधेयक शनिवार को विधानसभा में पेश किया था।

बता दें, कोरोना की वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिक जुटे हुए हैं, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वैक्सीन आने की कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। हालांकि, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सावधानी बरतना होगा, वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कई बार आग्रह कर चुके हैं ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’। तो वहीं, राजस्थान में चल रहे 'कोरोना के विरुद्ध जनांदोलन' के साथ ही अशोक गहलोत सरकार आज कानून बनाकर मास्क को अनिवार्य करने जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com