तेजस विमान पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में भाग लेगा।
तेजस विमान पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में भाग लेगा।social media

LCA तेजस पहली बार वैश्विक वायु अभ्यास में भाग लेगा

एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग VIII अभ्यास: UAE के अल दहफरा हवाई अड्डे में होने वाले अभ्यास में भारतीय वायु सेना के पांच एलसीए तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर III विमान हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली। भारत में निर्मित हल्का लड़ाकू विमान तेजस पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में भाग लेगा।

वायुसेना ने इस सम्बन्ध में बयान जारी कर कहा कि 110 वायु योद्धाओं वाली एक भारतीय वायु सेना की टुकड़ी एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग VIll अभ्यास में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अल दहफरा एयरबेस पहुंची, जिसमें पांच एलसीए तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर III विमान हिस्सा लेंगे। यह अभ्यास 27 फरवरी से 17 मार्च तक होना है।

आईएएफ के अनुसार यह पहला अवसर है जब एलसीए तेजस भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय उड़ान अभ्यास में भाग लेगा। एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग एक बहुपक्षीय हवाई अभ्यास है, जिसमें UAE, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, यूके, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, कोरिया गणराज्य और अमेरिका की वायु सेनाओं की भागीदारी देखी जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य विविध लड़ाकू कार्यक्रमों में भाग लेना और विभिन्न वायु सेना के सर्वोत्तम अभ्यासों से सीखना है।

LCA तेजस के निर्यात के लिए कई देशों के साथ बातचीत

भारत अर्जेंटीना और मिस्र सहित LCA तेजस के निर्यात के लिए कई देशों के साथ बातचीत कर रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष सीबी अनंतकृष्णन के अनुसार मिस्र और अर्जेंटीना के अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है। भारत भी मलेशिया को प्लेटफॉर्म बेचने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन देश ने 18 एफए-50 हल्के लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए कोरियाई एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। LCA Mk 2, जिसे पिछले साल कैबिनेट की मंजूरी मिली थी, ने लगभग 16 देशों से रुचि दिखाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co