NDRF Foundation Day : मेहनती एनडीआरएफ टीम को नेताओं ने दी बधाई
NDRF Foundation Day : मेहनती एनडीआरएफ टीम को नेताओं ने दी बधाईSocial Media

NDRF Foundation Day : मेहनती एनडीआरएफ टीम को नेताओं ने दी बधाई

NDRF Foundation Day : देश के प्रधानमंत्री, उपराष्‍ट्रपति समेत कई नेताओं ने मेहनती एनडीआरएफ टीम को बधाई दी है।

NDRF Foundation Day : भारत में ही नहीं अपितु विश्व में आपदा प्रबंधन में अपनी वैश्विक छाप बनाने वाले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) आज 19 जनवरी को राष्ट्र सेवा में अपने समर्पित और गौरवशाली स्थापना दिवस को मना रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री, उपराष्‍ट्रपति समेत कई नेताओं ने मेहनती एनडीआरएफ टीम को बधाई दी है।

PM मोदी ने किया ट्वीट :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में लिखा- भारत ने 'आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन' के रूप में एक प्रयास शुरू किया है। हम अपनी एनडीआरएफ टीमों के कौशल को और तेज करने पर भी काम कर रहे हैं ताकि हम किसी भी चुनौती के दौरान अधिकतम जीवन और संपत्ति बचा सकें। आपदा प्रबंधन सरकारों और नीति निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। एक प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण के अलावा, जहां आपदा प्रबंधन दल आपदाओं के बाद की स्थिति को कम करते हैं, हमें आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोचना होगा और विषय में अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

एनडीआरएफ की स्थापना दिवस पर मेहनती एनडीआरएफ टीम को बधाई। वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बचाव और राहत उपायों में सबसे आगे हैं। एनडीआरएफ का साहस और व्यावसायिकता बेहद प्रेरक है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उपराष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा- एनडीआरएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई। आपदा के समय लोगों को बचाने और उन्हें आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्र एनडीआरएफ के निस्वार्थ नेतृत्व के लिए बहुत आभारी है। NDRF कर्मियों और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट :

MP में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा- अपनी निस्वार्थ सेवा और आपदा प्रबंधन में बेजोड़ व्यावसायिकता के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा नाम और प्रसिद्धि अर्जित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।

NDRF के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। हर आपदा में मानव जीवन और राष्ट्रीय संपत्ति को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली NDRF टीम का उनके सद्प्रयासों के लिए आभार व शुभकामनाएं।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com