नासिक ऑक्सीजन लीक हादसा हृदय विदारक- PM समेत कई नेताओं ने जताया दुख

नासिक ऑक्सीजन लीक हादसे में हुए जानमाल के नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की है...
नासिक ऑक्सीजन लीक हादसा हृदय विदारक- PM समेत कई नेताओं ने जताया दुख
नासिक ऑक्सीजन लीक हादसा हृदय विदारक- PM समेत कई नेताओं ने जताया दुखSocial Media

नासिक ऑक्सीजन लीक हादसा: महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से आज बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है और इस हादसे के कारण 22 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।

ऑक्सीजन टैंक लीक की घटना हृदय विदारक :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक के चलते जो घटना हुई वह हृदय विदारक है। लोगों की मौत को लेकर दुख है, इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना है।

नड्डा ने ऑक्सीजन लीक की दुर्घटना पर जताया दुख :

नासिक, महाराष्ट्र के एक अस्पताल में हुए ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। इस घटना में घायल लोगों और अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर जताई संवेदना :

नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूँ। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

गृह मंत्री अमित शाह

नासिक, महाराष्ट्र में अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में गैस लीक होने के कारण मरीजों की मृत्यु होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद व्यथित हूँ। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं सभी अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

ऑक्सीजन की वजह से कई मौतों की नासिक से बहुत परेशान करने वाली और दर्दनाक खबर। उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने प्रियजनों को खो दिया। मरीजों की सहायता और बदलाव के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए। पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी लेकिन भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

देवेन्द्र फडणवीस, महाराष्‍ट्र के पूर्व CM

नासिक, महाराष्ट्र के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने के कारण हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम मृतकों के परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति व दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति

योगी आदित्यनाथ, यूपी के मुख्‍यमंत्री

नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा अन्य मरीजों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नासिक के ज़ाकिर हुसैन अस्पताल में मरीजों की मौत की खबर बेहद दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं से हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

बता दें कि, महाराष्ट्र के नासिक में आज नगर निगम के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया और ऑक्सीजन गैस पूरे इलाके में फैलने लगी। तो वहीं, ऑक्सीजन लीकेज के चलते ऑक्सीजन की सप्लाई भी करीब आधे घंटे तक ठप हो गई थी। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, जिस समय ऑक्सीजन लीक की घटना हुई, उस दौरान अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे।

तो वहीं, इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगने ने कहा कि, ''हम विस्तृत रिपोर्ट के इंतजार में हैं। हमने जांच के आदेश दे दिए हैं, जो लोग दोषी होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है हॉस्पिटल में ऑक्सीजन फीलिंग करते हुए ऑक्सीजन लीक हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com