बसव जयंती 2021: जगद्गुरु बसवेश्वर को PM समेत कई नेताओं ने किया नमन

बसव जयंती 2021: लिंगायत मत के प्रसारक भगवान बसव की जयंती के मौके पर तमाम नेताओं ने जगद्गुरु बसवेश्वर को नमन किया।
बसव जयंती 2021: जगद्गुरु बसवेश्वर को PM समेत कई नेताओं ने किया नमन
बसव जयंती 2021: जगद्गुरु बसवेश्वर को PM समेत कई नेताओं ने किया नमनPriyanka Sahu -RE

बसव जयंती 2021: आज 14 मई को मुस्लिम समुदाय का ईद-उल-फितर और हिंदू धर्म के लोगों के लिए अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और बसव जयंती का पर्व है। बसव जयंती वीरशैव लिंगायत हिंदूओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। लिंगायत मत के प्रसारक भगवान बसव की जयंती को कर्नाटक में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर तमाम नेताओं ने बसव जयंती की बधाई दी है।

PM मोदी ने जगद्गुरु बसवेश्वर को किया नमन :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- बसव जयंती के विशेष अवसर पर मैं जगद्गुरु बसवेश्वर को नमन करता हूं। उनकी नेक शिक्षाएँ, विशेष रूप से सामाजिक सशक्तिकरण, सौहार्द, भाईचारे और करुणा पर जोर कई लोगों को प्रेरित करती रहती हैं।

इसके अलावा PM मोदी ने परशुराम जयंती पर भी शुभकामना देते हुए कहा- भगवान परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।

अक्षय तृतीया पर भी PM मोदी ने साझा किया ट्वीट :

सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएं। शुभ कार्यों की सिद्धि से जुड़ा यह पावन पर्व कोरोना महामारी पर विजय के हमारे संकल्प को साकार करने की शक्ति प्रदान करे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जेपी नड्डा ने जगद्गुरु बसवेश्वर को किया नमन :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा- बसव जयंती पर मैं महान संत जगद्गुरु बसवेश्वर को नमन करता हूं। वे 12 वीं सदी के कवि-दार्शनिक और लिंगायत परंपरा के संस्थापक संत थे, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और सामाजिक सुधार के लिए समर्पित कर दिया। उनकी शिक्षा हमें समाज सेवा के लिए प्रेरित करती रहे।

न‍ितिन गडकरी ने भी दी शुभकामनाएं :

लिंगायत धर्म संस्थापक, परिवर्तनवादी युगपुरुष, जगतज्योति महात्मा बसवेश्वर जी को जयंती पर कोटि कोटि नमन तथा श्री बसव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

केंद्रीय मंत्री न‍ितिन गडकरी

फडणवीस ने भी दी बसव जयंती की शुभकामना :

महाराष्‍ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर बसव जयंती की शुभकामनाएं दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com