लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती
लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती Priyanka Sahu -RE

लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती पर PM समेत इन नेताओं ने विजयघाट पर दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति समेत कई नेताओं ने विजयघाट पहुंचकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

दिल्‍ली, भारत। आज 2 अक्टूबर का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के साथ-साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है, जो स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे, जिन्‍होंने अपनी सादगी, दृढ़ नेतृत्व व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा से आजाद भारत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा। तो वहीं, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने लाल बहादुर शास्त्री को याद किया ।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि :

दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विजयघाट पर श्रद्धांजलि दी।

सोनिया गांधी ने दी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि :

तो वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजयघाट पहुंची और यहां उन्‍होंने लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है, यहां पर हम सब ने उन्हें स्मरण किया। जहां बापू जी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया तो वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी ने सादगी , सरलता और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले, पूर्व प्रधानमंत्री, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नमन। जवान और किसान भारत की रीढ़ हैं। आज देश की तानाशाह सरकार उन पर लगातार हमला कर रही है। हमारे पूर्वजों की तरह, हम भी उनके हक़ के लिए लड़ रहे हैं। उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

'जय जवान-जय किसान’ के उद्‍घोषक,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। सरलता व सादगी के प्रतीक शास्त्री जी ने अपने प्रेरणादायी विचारों से जन-जन में राष्ट्रीयता व देशप्रेम का संचार किया। उनका दूरदर्शी व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

राष्ट्र के प्रेरणापुरुष भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपनी सादगी,दृढ़ नेतृत्व व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा से आजाद भारत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा। उनके जय जवान-जय किसान के नारे ने देश को एकजुट कर जन-जन में राष्ट्र प्रथम की भावना का संचार किया। उनकी जयंती पर उन्हें नमन।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही अपने ट्वीट संदेश में लिखा-

'जय जवान-जय किसान' जैसे ऊर्जावान मंत्र के उद्घोषक, व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में शुचिता, सरलता, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनका त्यागमय जीवन भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com