लोकतंत्र के मंदिर पर हमले की 20वीं बरसी: शहीदों को याद कर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Parliament Attack Anniversary 2021: संसद भवन पर हमले की आज 13 दिसंबर, 2001 को 20वीं बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कईं नेताओं ने ट्वीट कर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी है।
लोकतंत्र के मंदिर पर हमले की 20वीं बरसी: शहीदों को याद कर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
लोकतंत्र के मंदिर पर हमले की 20वीं बरसी: शहीदों को याद कर नेताओं ने दी श्रद्धांजलिSocial Media

Parliament Attack Anniversary 2021: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर 20 साल पहले आंतकियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर हमले की घटना को अंजाम दिया गया था। संसद भवन पर हमले की आज 13 दिसंबर, 2001 को 20वीं बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत कईं नेताओं ने ट्वीट के जरिए शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

संसद पर हमले की बरसी पर PM मोदी का ट्वीट संदेश :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद हमले की बरसी पर शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीदों को प्रेरणा बताते हुए ट्वीट कर लिखा-

मैं उन सभी सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो 2001 में संसद में हुए हमले में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए थे। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति का ट्वीट संदेश-

मैं उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन आतंकवादी हमले के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका आभारी रहेगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

आज के दिन संसद भवन की सुरक्षा में तैनात हमारे उन वीर सुरक्षाकर्मियों की शहादत को विनम्रतापूर्वक प्रणाम करता हूं जिन्होंने 13 दिसंबर 2001 को लोकतंत्र के इस मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले में अपना सर्वस्व बलिदान करके भी संसद भवन की रक्षा की। भारत का लोकतंत्र सदैव आपका कृतज्ञ रहेगा।

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू

भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को कोटिशः नमन करता हूँ। आपका अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।

गृह मंत्री अमित शाह

रक्षा मंत्री ने किया ट्वीट :

2001 में संसद भवन पर हुए हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके साहस और कर्तव्य के प्रति सर्वोच्च बलिदान के लिए आभारी रहेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

13 दिसंबर 2001 को हमारे पराक्रमी जवानों ने आतंक का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश की संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को विफल कर दिया था। उनके साहस, शौर्य और समर्पण का ये देश सदैव ऋणी रहेगा। मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देकर लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करने वाले अमर शहीदों को नमन।

नितिन गडकरी

13 दिसंबर, 2001 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले के दौरान संसद की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राष्ट्र आपके इस सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

सचिन पायलट

13 दिसंबर 2001 को भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजली। राष्ट्र के प्रति आपका यह सर्वोच्च बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा और देशहित में समर्पण की भावना को और मजबूती देगा।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co