सुषमा स्वराज को देश-प्रदेश के नेताओं ने याद कर किया सादर नमन
सुषमा स्वराज को देश-प्रदेश के नेताओं ने याद कर किया सादर नमनSocial Media

Sushma Swaraj Birth Anniversary : सुषमा स्वराज को देश-प्रदेश के नेताओं ने याद कर किया सादर नमन

Sushma Swaraj Birth Anniversary : देशभक्ति से जनसेवा के उच्च आदर्श स्थापित करने वाली सुषमा स्वराज की आज जयंती है, इस मौके पर देश के नेताओं ने उन्‍हें सादर नमन कर श्रद्धांजल‍ि दी...

Sushma Swaraj Birth Anniversary : सुषमा स्वराज भारत की एक प्रख्यात राजनेता थीं, जिन्होंने भारत की विदेश नीति में अहम भूमिका निभाई थी। वह भारत की पहली महिला विदेश मंत्री भी थीं। उन्होंने भारत के राजनयिक इतिहास में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। सुषमा स्वराज की जन्म तिथि 14 फरवरी है और यह उनकी जयंती के रूप में मनाई जाती है। अपनी सादगी, कर्मठता व देशभक्ति से जनसेवा के उच्च आदर्श स्थापित करने वाली सुषमा स्वराज की जयंती पर देश के नेताओं ने सादर नमन कर श्रद्धांजल‍ि दी है।

इन नेताओं ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को किया नमन-

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, ओजस्वी वक्ता, पूर्व विदेश मंत्री, 'पद्मविभूषण' श्रद्धेय सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। राष्ट्रसेवा, गरीब कल्याण व संगठन विस्तार को समर्पित आपका संपूर्ण जीवन सदैव हम सभी के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जनप्रिय नेता और ओजस्वी वक्ता सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ। विदेश मंत्री सहित कई संवैधानिक पदों पर रहते हुए उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित किया। जनसेवा के उनके कार्य और संगठन के एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में उनका जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

तो वहीं, MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास स्थित सभागार में पूर्व विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के विकास में उनके अतुलनीय योगदान का स्मरण किया।

सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति,ओजस्वी वक्ता एवं देश की पूर्व विदेश मंत्री पद्म विभूषण सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। राष्ट्रहित एवं जन सेवा हेतु आपके द्वारा किए गए कार्य सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणादायी बने रहेंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारतीय राजनीति की जनप्रिय एवं असाधारण राजनेता, प्रखर वक्ता, महिला सशक्तिकरण की अप्रतिम प्रतीक स्व. सुषमा स्वराज जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रहित एवं जनसेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।

मध्‍य प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास कैलाश सारंग

सादगी, सौम्यता और सरलता की प्रतिमूर्ति भारत की पूर्व विदेश मंत्री पद्मविभूषण स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की जयंती पर सादर नमन

BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

कुशल नेत्री एवं ओजस्वी वक्ता, महिला सशक्तिकरण की पर्याय, पूर्व केंद्रीय मंत्री "पद्म विभूषण" स्व. सुषमा स्वराज जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। संगठन को सशक्त बनाने एवं भारत के विकास में आपके द्वारा दिया गया योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com