इंदिरा गांधी काे PM समेत तमाम नेताओं ने किया नमन
इंदिरा गांधी काे PM समेत तमाम नेताओं ने किया नमनPriyanka Sahu -RE

Indira Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा गांधी काे PM समेत तमाम नेताओं ने किया नमन

Indira Gandhi Birth Anniversary: भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर देश के तमाम नेताओं ने उन्‍हें याद करते हुए श्रद्धांजलि देकर नमन किया है।

Indira Gandhi Birth Anniversary: भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 19 नवंबर को जयंती है, जिन्‍होंने न सिर्फ राजनीति में नई मिसालें गढ़ीं, बल्कि दुनिया में भारतीय लोकतंत्र के साथ ही अपने व्यक्तित्व का लोहा भी मनवाया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने उन्‍हें याद करते हुए श्रद्धांजलि देकर नमन किया है।

नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि :

‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी की जयंती के विशेष मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मैं पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

राजस्‍थान के CM ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि :

प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

राहुल गांधी ने अपनी दादी को इस अंदाज में किया याद :

देश के सबसे होनहार प्रधानमंत्रियों में इंदिरा गांधी जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उनकी सबसे बड़ी शक्ति थी जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख बाँटना। दादी, आपका साहस हमेशा प्रेरित करता है। आपको आज भी अपने साथ पाता हूँ। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

हम सबकी प्रेरणा की स्रोत, दृढ़ नेतृत्व की मिसाल, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर हम सब सादर नमन करते हैं।

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल

भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी को आज उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि न केवल भारतीय राजनीति, बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह विलक्षण प्रभाव छोड़ गईं। इंदिरा जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व मंच पर सम्मान व ताकत का दर्जा प्राप्त किया।

रणदीप सिंह सुरजेवाला

भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को आज उनकी जयंती पर 'लौह महिला' के रूप में भी याद किया जाता है।

एनसीपी के नेता अजीत पवार

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनके दृढ़ नेतृत्व और वीरता को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com