देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ
देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ Social Media

देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर देश के प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

शारदीय नवरात्रि 2022 : आज 26 सिंतबर से नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो रहा है। आज से देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ सभी भक्‍त नौ दिन तक मां शक्ति स्वरूपा जगदंबे की आराधना में लीन रहेंगे। इस बीच शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर देश के प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

PM मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामना :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय माता दी!

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्‌। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ।। देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन सुख, सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्‍होंने ट्वीट में लिखा- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥ शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ सभी को सुख-समृद्धि तथा सुखमय जीवन प्रदान करें, यही प्रार्थना है। जय माता दी!

समस्त देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें...जय माता दी!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि और शक्ति से अभिसिंचित करे, यही माँ से प्रार्थना है। जय माता दी!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

आप समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मनोवांछित फलों की प्रदाता माँ शैलपुत्री आप सभी भक्तों का कल्याण करें।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

शक्ति की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। जगज्जननी माँ भगवती सभी का जीवन सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित करें। माँ की कृपा से लोक-मंगल का मार्ग प्रशस्त हो। जय माता दी! माँ भगवती की आराधना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि हम सभी को दृढ़ता, आरोग्यता व सुखमय जीवन प्रदान करें। जय माँ शैलपुत्री!

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

आज से शारदीय नवरात्रि शुरु हो रहे हैं। मां दुर्गा की उपासना के इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। देवी मां के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली सदा बनी रहे। जय माता दी।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

समस्त देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ-सुखद जीवन तथा दीर्घायु की मंगल कामना है।

लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला

शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि की सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ दुर्गा सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएँ, ऐसी प्रार्थना करता हूँ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com