शराब घोटाला भाजपा का राजनीतिक षड्यंत्र : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि शराब घोटाला (Liquor Scam) भारतीय जनता पार्टी का मात्र एक राजनैतिक षड्यंत्र है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान तथाकथित शराब घोटाले को पूरी तरह से फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही कह रहे थे कि दिल्ली में किसी भी तरह का कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। पूरे देश को आम आदमी पार्टी और उसके नेतृत्व की कट्टर ईमानदारी पर पूरा भरोसा है। देश के लोगों के इस भरोसे तो तोड़ने और आम आदमी पार्टी की ईमानदार छवि को खराब करने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रखा गया।
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि शराब घोटाले की मात्र एक कहानी बनाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया प्रधानमंत्री की ओर से उस कहानी को सीबीआई-ईडी को दिया गया और कहा गया कि इसी के ईर्द-गिर्द सबूत बनाओ। ईडी ने कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए। जांच के बाद पता चला कि सभी 14 फोन मौजूद हैं। इनमें पांच फोन तो सीबीआई-ईडी के ही पास है। ईडी ने झूठ बोला। इसके लिए ईडी पर मुकदमा चलना चाहिए। ईडी ने झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया की जमानत नहीं होने दी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने चार्जशीट के अंदर सांसद संजय सिंह का नाम डाल दिया। जब संजय सिंह मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी तो ईडी कहती है कि गलती से संजय सिंह का नाम आ गया। गलती से अनुराग ठाकुर, संबित पात्रा का नहीं आया, तो संजय सिंह का कैसे आ गया? संजय सिंह का नाम चार्जशीट में गलती से नहीं आया है, बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने ईडी को संजय सिंह का नाम डालने के लिए बोला और उसने डाल दिया।
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ईमानदारी पर बहुत बड़े-बड़े प्रश्न खड़े होने लग गए हैं। उन पर कई घोटाले के आरोप लग रहे हैं इसलिए उनको केजरीवाल बर्दाश्त नहीं हो रहा है। पूरे देश में अगर कोई ईमानदारी की बात करता है तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बात होती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।