शराब की दुकानों को लेकर BMC कमिश्नर का बड़ा फैसला

पूरे देश में शराब की दुकानें खुलते ही दुकानों के सामने उमड़ी भीड़ द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ते देख मुंबई के BMC कमिश्नर ने दोबारा दुकानों को बंद करने जैसा बड़ा फैसला लिया है।
Liquor shops will not open in Mumbai
Liquor shops will not open in MumbaiSocial Media

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने लॉकडाउन की इस अवधि बढ़ाकर 14 मई तक जारी रखने की घोषणा की। पूरे लॉकडाऊन के दौरान शराब का सेवन करने वालों को शराब की दुकानें खुलने का इंतजार बेसब्री से था। वहीं, शराब की दुकानों के सामने उमड़ी इस भीड़ द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ते देख मुंबई की राज्य सरकार ने दोबारा दुकानों को बंद करने का फैसला किया है।

लॉकडाउन की धज्जियां उड़ते देख दोबारा बंद होंगी शराब दुकानें :

दरअसल, शराब का सेवन करने वालों को ध्यान में रख कर सरकार ने कई राज्यों में शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दे दिए थे। परन्तु जब देश के कई राज्यों में शराब की दुकानें खुली तो लोगों की लंबी कतार दुकानों के सामने लग गई। हालांकि, सभी जगह शराब की दुकानों के सामने प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टनेसिंग के पालन के लिए निशान चिन्हित करके पहले से तैयारी भी की गई थी, लेकिन एक साथ इतने सारे लोगों के आने के कारण सोशल डिस्टनेसिंग का पालन नहीं हो सका। वहीं, शराब की दुकानें खुलते ही दुकानों के सामने भारी मात्रा में उमड़ी इस भीड़ द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ते देख मुंबई की राज्य सरकार में कल से दोबारा दुकानों को बंद करने का फैसला किया है।

BMC कमिश्नर ने लिया फैसला :

गौरतलब है कि, अन्य राज्यों की तरह ही यही हाल मुम्बई में भी हुआ था। शराब की दुकान खुलने से पहले से ही लोग दुकानों के बहार लंबी लंबी कतार लगा कर खड़े थे, साथ ही सोशल डिस्टनेसिंग का उल्लंघन करते नजर आने लगे। इन्ही हालातों को देखते हुए BMC कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने फैसला किया कि, मुम्बई में कल यानि 6 मई से से कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी। मुंबई में दोबारा शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि, कल से पहले की तरह ही सिर्फ मेडिकल और जरूरी सामानों की ही दुकान खुलेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com