तेलंगाना सरकार का ऐलान, कल से नहीं रहेगा लॉकडाउन

मामलों में काफी कमी दर्ज होने से कुछ राज्य की सरकारों ने अपने राज्य को अनलॉक कर दिया है। इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला कर लिया है।
तेलंगाना सरकार का ऐलान, कल से नहीं रहेगा लॉकडाउन
तेलंगाना सरकार का ऐलान, कल से नहीं रहेगा लॉकडाउनSocial Media

तेलंगाना, भारत। आज पूरे देश से भले ही कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन देश के कुछ राज्य अब भी ऐसे हैं, जिनमें कोरोना का आतंक बड़े स्तर पर जारी है। ऐसे राज्यों ने अपने राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जारी रखा है। हालांकि, पहले की तुलना में मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। ऐसे में कुछ राज्य की सरकारों ने अपने राज्य को अनलॉक कर दिया है। इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला कर लिया है।

सरकार का लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला :

दरअसल, देश में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से ही कई राज्यों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। हालांकि, इससे राज्यों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन अब मामलों में कमी आने से कई राज्यों के बाद तेलंगाना की सरकार ने भी लॉकडाउन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है यानी तेलंगाना में रविवार से लॉकडाउन की अवधि समाप्त कर दी गई है। हालांकि, इससे पहले तेलंगाना की सरकार ने 9 जून को लॉकडाउन की अवधि को 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। इस मामले में राज्य सरकार ने आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी की है।

एक जुलाई से खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थान :

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि, 'राज्य मंत्रिमंडल ने शनिवार को बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। यह निर्णय चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आने संबंधी रिपोर्ट पर विचार के बाद आया है।' इसके बाद सभी विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान लागू सभी प्रतिबंधों को हटाने के आदेश दे दिए गए। बताते चलें, अन्य राज्यों की तरह ही तेलंगाना में भी कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है। इसलिए ही सरकार ने राज्य में रविवार से राज्य में लॉकडाउन हटाने और एक जुलाई से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है।

जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति :

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, 'मंत्रिमंडल ने यह भी रेखांकित किया कि पड़ोसी राज्यों में भी संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से सभी श्रेणी के शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने संबंधी निर्देश जारी किए हैं और कक्षाओं में विद्यार्थियों की व्यक्तिगत मौजूदगी की भी मंजूरी दी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com