पासपोर्ट पर कमल का चिन्ह, विपक्षियों ने उठाया सवाल

भारतीय पासपोर्ट में कमल का चिन्ह देखकर, विपक्षियों के घेरे में एक बार फिर केंद्र सरकार आ चुकी है। इस फैसले पर सफाई देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी ये जानकारी।
पासपोर्ट पर कमल का चिन्ह होने पर विपक्षियों ने उठाया सवाल
पासपोर्ट पर कमल का चिन्ह होने पर विपक्षियों ने उठाया सवाल Social Media

राज एक्सप्रेस। कमल राष्ट्रीय पुष्प होने के अलावा बीजेपी का चुनाव चिन्ह भी है। यही कारण है कि, भारतीय पासपोर्ट में कमल का चिन्ह देखकर, विपक्षी केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाने लगे।

गुरूवार को लोकसभा में इसे मुद्दे पर दोनों पक्षों में काफी बहस हुई, जिसके जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि, सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है।

भविष्य में भी राष्ट्रीय प्रतीक छापे जाएंगे-

लोकसभा में चल रही चर्चा के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि, कमल बीजेपी का चुनावी चिन्ह होने के अलावा हमारा राष्ट्रीय पुष्प भी है और भविष्य में सरकार सभी राष्ट्रीय प्रतिकों को बारी- बारी से छापेगी।

फर्जी पासपोर्ट पहचानने में होगी सहायता

पासपोर्ट पर कमल का निशान छापे जाने को लेकर विपक्षी सदस्यों ने केंद्र के इस कदम पर लोकसभा में सवाल उठाया था। जिसके जवाब में केंद्र की तरफ से कहा गया कि, फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने और सुरक्षा मजबूत करने के लिए ये कदम उठाया गया है।

बीजेपी पर भगवाकरण का आरोप

केरल के कोझिकोड में बांटे गए नए पासपोर्ट पर कमल का निशान है। इस मुद्दे को उठाते हुए केरल के कांग्रेस सदस्य एमके राघवन ने बताया कि, एक अखबार ने इस खबर को प्रकाशित किया है। उनका आरोप है कि, कमल बीजेपी का चुनावी चिन्ह भी है और ऐसे फैसले सरकारी प्रतिष्ठानों को 'भगवाकरण' की ओर ले जा रहा है।

इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रवीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा- ‘‘यह निशान हमारा राष्ट्रीय पुष्प है और यह फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने के लिए लाई गई परिष्कृत सुरक्षा विशेषता का हिस्सा है और साथ ही ‘ये सुरक्षा विशेषता अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) के दिशानिर्देशों का हिस्सा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com