Himanta Biswa Sarma
Himanta Biswa SarmaSocial Media

असम में आतंकी आरोपियों द्वारा चलाए जा रहे मदरसे को बुलडोजर ने तोड़ा, CM हिमंत बिस्व ने कही बात

असम के मोरीगांव इलाके में आज गुरुवार को आतंकी आरोपी से जुड़े एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया। अब इस कार्रवाई पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) का बयान आया है।

असम, भारत। असम राज्य में एक बार फिर मदरसे पर कार्रवाई देखने को मिली है। असम के मोरीगांव इलाके में आज गुरुवार को आतंकी आरोपी से जुड़े एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, असम के मोरीगांव जिले में स्थित इस अवैध मदरसे को संचालित किया जा रहा था, जिसे आतंकी मुफ्ती मुस्तफा चला रहा था। यह वही मुफ्ती मुस्‍तफा है, जिसे हाल ही में पुलिस ने जेहादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब इस कार्रवाई को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बयान जारी किया है।

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कही यह बात:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "यह संदेह से परे साबित हो चुका है कि असम इस्लामी कट्टरपंथियों का अड्डा बनता जा रहा है। जब आप 5 मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हैं और अन्य 5 बांग्लादेशी नागरिकों के ठिकाने का पता नहीं चलता है, तो आप गंभीरता की कल्पना कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि, "मोरीगांव में आज आपदा प्रबंधन अधिनियम और UAPA अधिनियम के तहत जमीउल हुडा मदरसे को तोड़ा गया। इस मदरसे में 43 छात्र पढ़ रहे थे, अब अलग-अलग स्कूलों में दाखिल हैं। मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा ने 2017 में भोपाल से इस्लामिक कानून में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।"

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि, "असम पहले ही BSF के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का स्वागत कर चुका है। हम BSF को हरसंभव सहयोग की पेशकश कर रहे हैं। हम हमेशा केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए कहा कि, "अंसारुल्ला बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े छह सदस्यों को इस साल मार्च में बारपेटा से गिरफ़्तार किया है। इस टीम का सरगना एक बांग्लादेशी नागरिक था जो अवैध रूप से भारत आया था।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com