मंदसौर हादसे पर दुःख जताते हुए कमलनाथ ने सरकार को घेरा
मंदसौर हादसे पर दुःख जताते हुए कमलनाथ ने सरकार को घेराPriyanka Yadav-RE

मंदसौर की सभा में आ रही 2 बसें दुर्घटनाग्रस्त, हादसे पर दुःख जताते हुए कमलनाथ ने सरकार को घेरा

MP News: कमलनाथ ने कहा- राजनीतिक फायदे के लिए बिना किसी सुरक्षा के मध्य प्रदेश की जनता और माताओं-बहनों को कार्यक्रम में लाना, न सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग है बल्कि अत्यंत अमानवीय कृत्य है।

मध्यप्रदेश। एमपी में एक के बाद एक हादसे हो रहे है। अब मंदसौर (Mandsaur) की सभा में आ रही दो बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में कई महिलाएं घायल हुए है। बता दें, आज मंदसौर जिले में आयोजित सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग बसों में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, इस दौरान दो बस रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे पर कमलनाथ ने दुःख जताया-

इस हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने दुःख जताया है और ट्वीट कर कहा- मंदसौर के सीतामऊ में मुख्यमंत्री के लाडली बहना आयोजन में जा रही दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुर्घटना में घायल बहनों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में ले जाया जा रहा था।

BJP सरकार पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा-

वही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- मैं मुख्यमंत्री शिवराज को विनम्रता पूर्वक आगाह करना चाहता हूं कि सरकारी कार्यक्रमों में लोगों को जबरदस्ती ले जाना और फिर उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम ना करना आपराधिक लापरवाही की तरह है। यह पहली घटना नहीं है।

सत्ता के दुरुपयोग की इस परंपरा को तत्काल बंद किया जाए: कमलनाथ

आगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से लौट रही बस और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं। राजनीतिक फायदे के लिए बिना किसी सुरक्षा के मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता और माताओं-बहनों को कार्यक्रम में लाना, न सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग है बल्कि अत्यंत अमानवीय कृत्य है। सत्ता के दुरुपयोग की इस परंपरा को तत्काल बंद किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com