इंदौर में 3 बच्चों की डूबने से मौत, घटना के बाद लोगों ने किया चक्काजाम

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में अवैध उत्खनन हादसे की वजह बन गया है, इंदौर के समीप सांवेर के धनखेड़ी गांव में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।
इंदौर में 3 बच्चों की डूबने से मौत
इंदौर में 3 बच्चों की डूबने से मौतSocial Media

हाइलाइट्स

  • घटना मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की

  • इंदौर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

  • घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम

  • नारेबाजी को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस

  • पुलिस मामले की कर रही है जांच

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही हैं, अब इंदौर के समीप सांवेर के धनखेड़ी गांव में अवैध उत्खनन हादसे की वजह बन गया है, यहां नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया।

3 बच्चों की हुई मौत :

अवैध खनन से हुए गड्ढे बारिश में पानी से भर कर मौत के गड्ढे बन चुके हैं। हाल ही में ऐसे ही गड्ढे में डूबने से इंदौर में 3 बच्चों की जान चली गई। बता दें कि, इंदौर के समीप सांवेर के धनखेड़ी गांव में अवैध उत्खनन के कारण बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया था, यहां आकाश, हरीश और लोकेश नहाने गए थे, तीनों गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई।

बच्चों की मौत से बौखलाए लोगों ने किया चक्काजाम :

इंदौर में 3 बच्चों की मौत से बौखलाए लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। लोग खदान संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज न होने की बात पर चक्काजाम के लिए बैठ गईं। नारेबाजी को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, खदान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू की :

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, घटना की जानकारी लगने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि की घोषणा की। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताते चलें कि इन दिनों डूब की चपटे में आने की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे,हादसे की खबर से गांव में छाया मातम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com