64 Lakh Cash Recovered From Gwalior-Khargone
64 Lakh Cash Recovered From Gwalior-KhargoneRE-Bhopal

ग्वालियर-खरगोन से 64 लाख रुपए बरामद, चलन से बाहर हुए 1000-500 के नोट की गड्डियां मिली

64 Lakh Cash Recovered From Gwalior-Khargone: ग्वालियर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार के बैग से 1000 के नोटों की 41 और 500 के नोटों की 12 गड्डियां मिली।

हाइलाइट्स :

  • ओंगारपुर चेकपोस्ट से पुलिस ने 17 लाख 40 हजार रुपए किए जब्त।

  • पुलिस द्वारा बाइक सवार से पूछताछ जारी।

  • पुलिस ने आयकर विभाग को दी जानकारी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। अलग-अलग कार्रवाही के तहत पुलिस ने ग्वालियर-खरगोन से 64 लाख रुपए बरामद किये हैं। ग्वालियर-मुरैना सीमा से पुलिस ने एक बाइक सवार के पास चलन से बाहर हो चुके एक हजार और 5 सौ के नोटों की गड्डी बरामद की है। वहीं खरगोन के ओंगारपुर चेकपोस्ट से पुलिस ने 17 लाख 40 हजार रुपए जब्त किए हैं।

ग्वालियर-मुरैना सीमा पर 47 लाख रुपए:

मुरैना से आकर ग्वालियर की सीमा में घुस रहे बाइक सवार की पुलिस ने चैकिंग की। इस दौरान पुलिस को उसके बैग से 1000 के नोटों की 41 गड्डियां तथा 500 के नोटों की 12 गड्डियां मिली। इस तरह 53 गड्डियों के रूप में बरामद 47 लाख रुपए बरामद हुए हैं। ये सभी नोट चलन से बाहर हो चुके हैं। पुलिस द्वारा बाइक सवार से पूछताछ की जा रही है।

खरगोन से पुलिस ने जब्त किए 17 लाख 40 हजार:

खरगोन के ओरंगपुरा थाना क्षेत्र पर पुलिस को चेकिंग के दौरान कार से 17 लाख 40 हजार रुपए कैश मिले। पुलिस ने नगदी जब्त कर ली है। कार सवार व्यक्ति ने अपनी पहचान अनाज व्यापारी संजू अग्रवाल बताई है। पुलिस ने इस नगद जब्द किये जाने की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co