सतना में मौत बनकर आए तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो लोगों की जान, दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल
सतना, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छूने लगा है, रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। एमपी में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में अभी तक कई मौतें हो चुकी हैं। इतनी मौतें होने के बावजूद वाहनों की रफ्तार व चालकों की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है और इससे लोगों की मौत हो रही है।
सतना में हुआ एक दर्दनाक हादसा:
एमपी में तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे है। हाल ही में खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश के सतना में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बाइकों की आपस मे हुई भिड़ंत में मौत बन कर आए एक ट्रक ने दो युवकों की जान ले ली। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बाइक सवार 2 युवकों की हुई मौत :
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर के रेलवे ओवर ब्रिज पर विपरीत दिशा से आ रही दो मोटर साइकिलें आमने सामने से टकरा गयीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे बाइक सवारों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
एमपी से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबरें आ रही हैं। इससे पहले इंदौर के तेजाजी नगर में एक फल व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शनिवार शाम वह पैदल अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। उपचार के लिये उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी मौत हो गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।