राजधानी भोपाल क्राइम
राजधानी भोपाल क्राइम RE

दुपट्टे की दुकान चलाने वाले युवक ने लगाई फांसी, सड़क हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

रंगपंचमी पर रंग-गुलाल से खेली होली और घर जा कर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल,मध्यप्रदेश। भेल संगम कॉलोनी के एक अपार्टमेंट में रहने वाले युवक ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने मोहल्ले के लोगों के साथ जमकर होली खेली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। इधर मिसरोद इलाके में बस ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बागसेवनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 साल का अजय गिरी पीयुष कॉलोनी में रहता था। उसके माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था। इसके बाद से वह यहां पर अपने नाना-नानी के घर पर रहता था। उसके दो बड़े भाई बैरागढ़ इलाके में रहते हैं। अजय गिरी पुराने शहर के चौक बाजार में दुपट्टे की दुकान लगाता था। कल दिन में उसने दुकान लगाई थी। इसके बाद जब वह घर पहुंचा तो मोहल्ले में रंगपंचमी पर रंग-गुलाल खेला जा रहा था। उसने भी उनके साथ जमकर होली खेली। इसके बाद वह अपने घर पहुंचा। घर जाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया तथा मोबाइल देखने लगा।

जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके मामा की पांच साल की बेटी उसे देखने के लिए गई। यहां पर बच्ची ने अजय को फांसी के फंदे पर लटका देखा। वह रोते-रोते बाहर आई तथा घर के लोगों को बताई। इसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है, जिसके कारण खुदकुशी की वजह सामने नहीं आ सकी है।

बस की टक्कर से घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

मिसरोद इलाके में सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय बेदीलाल अहिरवार रापडिय़ा गांव में रहते थे। दो दिन पहले वे अपने गांव से मिसरोद की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। बेदीलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर कल उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

ओकेंद्र राणा पर जेल में हमले की अफवाह से हड़कंप

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहने के आरोप में भोपाल केन्द्रीय जेल में बंद ओकेन्द्र राणा पर जेल में हमले की सूचना से हड़कंप मच गया। ओकेन्द्र के परिवार ने जेल अधीक्षक राकेश भांगरे से संपर्क किया। उन्होंने जेल पहुंचकर राणा से पूछताछ की। राणा ने उन्हें बताया कि उस पर हमला नहीं हुआ है। वह पूरी तरह ठीक है। अधीक्षक ने दावा किया कि राणा के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। कु छ लोग अफ वाह फैला रहे हैं। उसके इलाज के नाम पर ब्लड और पैसों की मांग की जा रही है।

गौरतलब है कि हरियाणा में भिवानी का रहने वाला ओकेन्द्र राणा 8 जनवरी को जंबूरी मैदान में आयोजित करणी सेना परिवार के आंदोलन को समर्थन देने भोपाल पहुंचा था। उसने यहां सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ अपशब्द का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो सामने आने के बाद पिपलानी पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। तब से वह भोपाल जेल में बंद है। सोशल मीडिया पर कु छ कॉल रिकार्डिंग अपलोड की गई हैं। इसमें राणा को घायल बताया जा रहा है। कॉलर उसके इलाज के मदद के लिए प्राइवेट अस्पताल में ब्लड डोनेट करने के लिए लोगों को कह रहे हैं। इसके साथ ही इलाज में आने वाले खर्च के लिए भी पैसे मांगे जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस तक यह मामला नहीं पहुंचा है। केंद्रीय जेल में ओकेन्द्र राणा के साथ मारपीट की खबर फैलते ही मामले ने तूल पकड़ लिया।

अड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर युवक को मारी तलवार

भोपाल। कमला नगर इलाके में रहने वाले युवक पर आधा दर्जन बदमाशों ने शराब पीने के लिए रकम देने की मांग की। रकम नहीं मिलने से नाराज होकर बदमाशों ने फरियादी को तलवार मारकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार कोटरा सुल्तानाबाद निवासी सुशील सिंह रावत प्रायवेट काम करता है।

आरोपी संस्कार शर्मा, सुधीर डहरिया, सचिन मालवीय, दानिश व हर्षवर्धन भी वहीं रहते हैं और बदमाशी करते हैं। सभी ने फरियादी पर कल शराब पिलाने की अड़ीबाजी की। पीडि़त ने रकम देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। एक बदमाश ने फरियादी को तलावार मारकर घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co