इंदौर में हादसा
इंदौर में हादसाIndore- RE

इंदौर में हादसा: एक दुकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है, यहां एक किराना दुकान की छत गिरने से हड़कंप मच गया है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है, खबर मिली है कि, यहां एक किराना दुकान की छत गिर गई, अचानक दुकान की छत गिरने से हड़कंप मच गया है। वहीं इस हादसे में एक की मौत हो गई है।

शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में हुआ ये हादसा

ये हादसा शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में हुआ है। सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान की छत गिरने से 2 लोग दब गए। हादसा इतना भीषण था कि, एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हादसे में किशनलाल की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक किशनलाल मंदिर में सेवा देने का काम करते थे तो वहीं अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायल व्यक्ति का इलाज फिलहाल अस्पताल में कराया जा रहा है।

इंदौर शहर में ऐसे कई हादसे हो रहे है। बीते दिनों ही इंदौर शहर की छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में ट्रैवल के ऑफिस का अचानक से छज्जा गिर गया था। इस हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की सभी गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंची थी। छज्जा गिरने से 3 लोगों के घायल होने की सूचना थी।

इंदौर में हादसा
इंदौर जिले में एक बिल्डिंग का गिरा छज्जा, हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना

वही इससे पहले इंदौर शहर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हुआ था, इस दुखद हादसे में कई परिवार उजड़ गए थे। बता दें बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में जा गिरे थे इस हादसे में कुल 36 लोगों की मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co