प्रदेश के जिलों में हुए सड़क हादसों में इतने की मौत
प्रदेश के जिलों में हुए सड़क हादसों में इतने की मौतSocial Media

वाहनों की तेज रफ्तार से बढ़े हादसे- प्रदेश के जिलों में हुए सड़क हादसों में इतने की मौत, कई घायल

मध्यप्रदेश। प्रदेश के जिलों में हुए हादसे में कई की मौत हो गई है वही बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है जिनके अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क दुघर्टनाओं की संख्या तेजी से बढ़ गई हैं और तेज रफ्तार की वजह से ज्यादातर सड़क हादसे होते हैं वाहनों की तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है। अब मध्यप्रदेश के इन जिलों में हुए हादसे में कई की मौत हो गई है वही बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है जिनके अस्पताल में भर्ती किया गया है।

विदिशा सड़क हादसा

पहला हादसा प्रदेश के विदिशा में हुआ है। यहां करीला मेला जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से अशोकनगर में आयोजित करीला मेले में जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बस ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतने जोर से लगी थी कि ट्रॉली में बैठे लोग घायल हो गए। कुछ लोगों की तो जान ही चली गई।

सीधी सड़क हादसा:

दूसरा हादसा मध्यप्रदेश के सीधी में हुआ है। सीधी में बरात लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। जिसमें कई लोगों को चोट आई है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। ये घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत भैसरहा गांव की है।

इंदौर सड़क हादसा:

तीसरा हादसा मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ है। इंदौर खंडवा रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। उसे थाने के पास बाइक से इंदौर आते समय ट्राले ने टक्कर मार दी। वहीं खबर मिल है कि तेजाजी नगर में भी रविवार सुबह एक नाबालिग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com