विशाल जनसभा को संबोधित कर कमलनाथ ने कहा- "भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जन सौदा यात्रा"
हाइलाइट्स :
मुरैना जिले में कमलनाथ ने आयोजित विशाल जनसभा को किया संबोधित
कमलनाथ ने कहा- मुरैना में सिर्फ खेती, फौज और मजदूरी ही रह गई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कही ये बात...
मुरैना, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुरैना जिले के अम्बाह में विशाल जनसभा में शामिल हुए यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर कमलनाथ ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा जन सौदा यात्रा हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुरैना को उपेक्षित जिला बताते हुए कहा है कि मुरैना में सिर्फ खेती, फौज और मजदूरी ही रह गई है।
कमलनाथ ने जिले की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा-
कमलनाथ ने जिले की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, मुरैना उपेक्षित जिला है। जिले में खेती फौज और मजदूरी ही बची है, यहां सरकार ने कोई उद्योग शुरू नहीं करवाया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि यह जन आशीर्वाद नहीं बल्कि जन सौदा यात्रा है।
उन्होंने मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार में नंबर वन बताते हुए आरोप लगाया कि, प्रदेश में भ्रष्टाचार की वजह से बाहर के निवेशक उद्योग लगाने नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस के डबरा विधायक सुरेश राजे का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कमलनाथ ने कहा कि, आजकल ऐसे कई वीडियो बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अखबार में इसके बारे में पढ़ा है, इसके बारे में वे और क्या कह सकते हैं।
इससे पहले मुरैना जिले में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसा था और कहा कि, छिंदवाड़ा के पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा 10 साल से हो रही है। प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता भारतीय जनता पार्टी की बातों और वादों की असलियत भली भांति पहचानती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।