सऊदी से मुज़फ्फरनगर युवक का शव आया भारत
सऊदी से मुज़फ्फरनगर युवक का शव आया भारतShahid Kamil

भोपाल के आबिद की कोशिशों के बाद सऊदी से मुज़फ्फरनगर युवक का शव आया भारत

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के सैयद आबिद हुसैन एवं एस एम जाफ़री के प्रयास और भारत सऊदी एम्बेसी की मदद से मुज़फ्फरनगर के युवक का शव भारत आया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल के सैयद आबिद हुसैन एवं एस एम जाफ़री के प्रयास और भारत सऊदी एम्बेसी की मदद से मृतक असद रज़ा पुत्र मोहम्मद नौशाद अली मुज़फ्फरनगर जो उत्तरप्रदेश भारत के निवासी असद रज़ा सऊदी में काम करते थे उनकी मृत्यु हो गई और लम्बी मशक्क़त के बाद आज मृतक का शव परिजनों तक पहुंचा। जिस के लिए परिजन आबिद हुसैन और एस एम जाफरी को दुवाएँ दे रहे हैं।

मृतक असद रज़ा पुत्र मोहम्मद नौशाद अली की बीते 30 जून को सऊदी के दम्माम में मृत्यु हो गयी थी। जिस के बाद परिजन अपने घर के लाल की डेड बॉडी का इंतेजार कर रहे थे काफी कोशिश के बाद भी घर वालों का संपर्क सरकार या एम्बेसी से नहीं हो पा रहा था और पूरा परिवार गुजरते दिन के साथ बेहाल व परेशान था क्योंकि असद रज़ा जिस इस्पोंसर के पास काम कर रहे थे वो भी लाश भेजने में रुचि नहीं दिखा रहे थे वक़्त निकलता जा रहा था। इसी बीच विदेश में फसें लोगों को अपनों से मिलाने की मुहिम चलाने वाले समाजसेवी भोपाल में रहते हैं।

सैयद आबिद हुसैन से परिजनों ने वरिष्ठ समाज सेवी एस एम जाफरी द्वारा संपर्क किया तो सैयद आबिद हुसैन ने रियाद में एम्बेसी के एम्बेसडर औसाफ सईद और मोहम्मद अलीम अली काउंसल सी डब्लू काउंसलर जर्नल ऑफ़ जद्दा एवं भारत के विदेश मंत्री को ट्वीट और मेल के माध्यम से मुज़फ्फरनगर के लाल की विदेश में फसी डेड बाडी को उन के परिजनों तक पहुंचाने की बात रखी जिस पर गंभीरता लेते हुए एम्बेसडर औसाफ़ सईद और डॉ मो. अलीम ने आबिद हुसैन को आश्वस्त किया कि मृतक असद रज़ा का शव 14 अगस्त को भारत पहुंच जायेगा ।जिस क्रम में कुछ दिनों बाद असद रज़ा का शव उन के परिजनों को मिला।

गौरतलब है कि अगर असद रज़ा के परिवार वालों ने एस एम जाफ़री से सम्पर्क ना किया होता तो सही तरीके में सरकार तक बात ना पहुंच पाती और कुछ लोगों द्वारा गुमराह होते रहते क्योंकि जितने भी लोगों से उनके परिवार के लोग संपर्क करते थे वो सब लोग सही दिशा नहीं बता पा रहे थे इसी वजह से मदद होने में बहुत दुश्वारी आती ऐसे में एस एम जाफ़री ने सिर्फ मदद ही बल्कि इनके परिवार को गुमराह होने से भी बचाया बताया जाता है कि आबिद हुसैन के बारे में एस एम जाफ़री को मालूम था के वो पूर्व में भी विदेश में फंसे कई लोगों को सोशल मीडिया के हथियार का प्रयोग करते हुए वतन वापस लाए हैं। आबिद को उन के अनूठे काम और समाजसेवा के लिए कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। आबिद हुसैन ने एम्बेसी के जिम्मेदार औसाफ सईद और डॉ मो अलीम अली एवं भारत सरकार के विदेश मंत्री भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। वहीं एस एम जाफरी और असद रज़ा के परिवार वालों ने आबिद हुसैन, औसाफ सईद और डॉ मो अलीम अली एवं भारत सरकार के विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com