दिग्विजय सिंह के बेटे ने कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत
दिग्विजय सिंह के बेटे ने कांग्रेस नेताओं को दी नसीहतSocial Media

चुनाव में हार के बाद दिग्विजय सिंह के बेटे ने कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश : चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में नसीहतों का दौर चल रहा है, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा- 8 घण्टे की जगह 16 से 18 घण्टे काम करने की जरूरत।

भोपाल, मध्यप्रदेश। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पंजाब को छोड़कर शेष चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है। बता दें, बीजेपी ने ना सिर्फ उप्र में बल्कि उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी अपना दबदबा बरकरार रखा। वहीं, इन पांच विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार हुई है, पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।

जयवर्धन सिंह ने दी नसीहत

चुनाव में हार के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस पार्टी और नेताओं को नसीहत दी है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सभी नेताओं को 8 घण्टे की जगह 16 से 18 घण्टे काम करने की जरूरत बताई है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी जमीन पर काम करने की जरूरत है।

इधर सज्जन सिंह वर्मा ने दी जीतू पटवारी को नसीहत

चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में नसीहतों का दौर चल रहा है। इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जीतू पटवारी को नसीहत दी है, उन्होंने कहा- धैर्य के साथ काम भी जरूरी है। धैर्य दार्शनिक विचार है, लेकिन काम भी काम आता है।

जीतू पटवारी ने धैर्य और समय को लेकर किया था ट्वीट

बताते चलें कि, राज्यपाल अभिभाषण मामले में अलग-थलग पड़े जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा था- धैर्य और समय, दो सबसे महान योद्धा हैं। मप्र में एक नाम एक पद की अटकलों के बीच यह ट्वीट किया गया था। वहीं, इस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने जीतू पटवारी को नसीहत दी है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बयान देते हुए कहा था- "बीजेपी ध्रुवीकरण के आधार पर 2023 का चुनाव लड़ेगी।"

दिग्विजय सिंह के बेटे ने कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत
चुनाव नतीजों के बाद सामने आया सज्जन सिंह का बड़ा बयान, बीजेपी पर लगाए ये आरोप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com