आलोक शर्मा के विवादित बयान पर अल्पसंखयक आयोग ने मांगा जवाब
आलोक शर्मा के विवादित बयान पर अल्पसंखयक आयोग ने मांगा जवाबRE-Bhopal

वोट डालने मत चले जाना कहकर बढ़ गई Alok Sharma की मुसीबत, अल्पसंखयक आयोग ने 21 दिन में मांगा जवाब

Alok Sharma Controversial Statement: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को इस सम्बन्ध में शिकायत मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हाफ़िज़ ने की थी।

हाइलाइट्स :

  • आलोक शर्मा ने दिया था विवादित बयान।

  • शिकायत मप्र कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हाफ़िज़ ने की थी।

  • जवाब आने के बाद आयोग करेगा कार्यवाही।

भोपाल, मध्यप्रदेश। वोट डालने मत चले जाना कहकर मध्यप्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा की मुसीबतें बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने चीफ़ सेक्रेटरी को पत्र लिख 21 दिनों के भीतर इस विषय पर जवाब मांगा है। आलोक शर्मा ने 11 अगस्त को कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में अल्पसंख्यक समुदाय को वोट न डालने को कहा था। भाजपा द्वारा जारी 39 उम्मीदवारों की सूची में एक नाम आलोक शर्मा का भी है। वे भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इसके आलावा अलोक शर्मा पूर्व में मेयर भी रह चुके हैं।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को इस सम्बन्ध में शिकायत मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हाफ़िज़ ने की थी। अलोक शर्मा ने 11 अगस्त को हुए कार्यक्रम में कहा था कि, तुम (भाजपा को) वोट तो दोगे नहीं मियां। पर वोट डालने मत चले जाना।" अल्पसंख्यक आयोग ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चीफ सेकेट्री को पत्र लिख जवाब मंगा है। इस मामले में जांच करके 21 भीतर जवाब देना होगा। जवाब आने के बाद आयोग इस मामले में आगे कार्यवाही करेगा।

बीजेपी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा था कि, ''जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं क्योंकि तुम वोट तो नहीं दोगे, मियां वोट मत देना मियां पर दिल से स्वीकार करो कि, जिस मकान में तुम रह रहे हो वो मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मियां भाई बीजेपी को वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

आलोक शर्मा के विवादित बयान पर अल्पसंखयक आयोग ने मांगा जवाब
Ratlam News: BJP प्रदेश उपाध्यक्ष अलोक शर्मा ने दिया विवादित बयान, मुस्लिमों से कही ये बात...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com