इंदौर : विवाद के बीच निगम ने 13 बाधक मकानों के हिस्से हटाए

इंदौर, मध्य प्रदेश : लॉकडाउन के बाद निगम की बड़ी कार्रवाई, निगम द्वारा रोड निर्माण में बाधक 13 मकानों के बाधक हिस्से हटाए।
विवाद के बीच निगम ने 13 बाधक मकानों के हिस्से हटाए
विवाद के बीच निगम ने 13 बाधक मकानों के हिस्से हटाएRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। इंदौर-शहर के अनलॉक होने के बाद नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग तक नंदलालपुरा रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त रोड निर्माण कार्य में क्षेत्र के लगभग 13 मकान का 2 से 3 मीटर तक का हिस्सा बाधक हो रहा था, जिसे निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई।

हंगामे और विरोध के बीच निगम की 5 टीमों ने बचे हुए बाधक मकानों को चार पोकलेन और दो जेसीबी मशीन की मदद से जमींदोज कर दिया। मकान टूटने को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ गए और जमकर बहसबाजी हुई। बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभाला। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शहर के मध्य क्षेत्र में नंदलालपुरा चौराहे से गौतमपुरा चौराहे तक 60 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करवाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीने से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम रुके हुए थे। शहर के अनलॉक होने के बाद निगम ने एक बार फिर से रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा दिया है।

विदित हो कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग तक नंदलालपुरा रोड निर्माण कार्य के दौरान 13 मकान जिनमें नंदलालपुरा के भवन स्वामी शहाबुदीन पिता जियाउदीन किराएदार मोहसीन अली 104 नंदलालपुरा, भवन स्वामी निजाम अहमद किरायेदार सुगंधी फकरूदीन 104 नंदलालपुरा, भवन स्वामी राहुल विस्पुते 107 नंदलालपुरा, भवन स्वामी श्यामाबाई चैरसिया किरायेदार मनीष पुरोहित, प्रकाश सांखला, ओमप्रकाश शर्मा 10 नंदलालपुरा, भवन स्वामी अंगुरीबाई चैरसिया 15 नंदलालपुरा, भवन स्वामी बीडी जोशी कुतुबदीन सेफुदीन, कालुराम भल्ला सुनना 89 नंदलालपुरा, भवन स्वामी गेंदालाल परमार 92 नंदलालपुरा, भवन स्वामी चंन्द्रप्रकाश चैहान 93 नंदलालपुरा, भवन स्वामी 'योति भारद्वाज 93 नंदलालपुरा, भवन स्वामी भरत कुमार 93 नंदलालपुरा, भवन स्वामी वहरूदीन सुरेश डागोर, योगेन्द्र सुगंधी 106 नंदलालपुरा, भवन स्वामी नंदकिशोर पांचाल 105 नंदलालपुरा, भवन स्वामी विजय सिंह भिलवारे 123 नंदलालपुरा के मकानो का 2 से 3 मीटर हिस्सा रोड निर्माण में बाधक होने से निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा 5 पोकलेन, 2 जेसीबी व डम्पर के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र ने बताया कि बाधक निर्माणों को हटाने के लिए निगम की ओर से पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे। शनिवार को निगम का अमला विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और कार्रवाई को अंजाम दिया। सड़क चौड़ीकरण के लिए कुछ मकानों को पहले ही तोड़ दिया गया था, 13 मकान बचे थे, जिन्हें शनिवार को निगम की 7 रिमूवल टीम ने चार पोकलेन मशीन और दो जेसीबी मशीन की मदद से जमींदोज किया। पुलिस का कहना था कि किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति नहीं बनी है। जिनके अवैध निर्माण को ढहाया जाना था, उन्हें पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। इस कारण उन्होंने पहले ही अपनी व्यवस्था कर ली थी। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, उपायुक्त लता अग्रवाल, नगर शिल्पज्ञ विष्णु खरे, भवन अधिकारी पीआर अरोलिया, निगम रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे अन्य उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com