नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम को लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम को लिखा पत्रSocial Media

बिजली संकट के बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश : नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश में जारी बिजली संकट पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किए जाने की मांग की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। बिजली संकट को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है, बिजली संकट के बीच अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखकर गोविंद सिंह ने की ये मांग।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का मुख्यमंत्री को पत्र :

बता दें कि, आज नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा- प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है, कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन के चलते प्रदेश के ताप विद्युत गृह बंद होने की कगार पर है, मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन कंपनी के चार पावर प्लांटों में से तीन पॉवर प्लांट गंभीर स्थिति में है।

अपने पत्र में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लिखी ये बात-

अपने पत्र में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने यह भी लिखा कि समूचे प्रदेश में बिजली कटौती हो रही है, विद्युत उपभोक्ताओं से अनाप शनाप बिल वसूले जा रहे है, लोगो के उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे है। विद्युत समस्याओं को लेकर प्रदेश में हाहाकार मचा है, ऐसी स्थिति में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाकर विद्युत समस्या पर उत्पन्न स्थिति के संबंध में चर्चा कराया जाना अति आवश्यक है ताकि विद्युत संकट का समाधान पक्ष विपक्ष मिलकर निकाल सकें। अतः आपसे अनुरोध है कि, उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का कष्ट करें।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने ट्वीट कर लिखा- नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह जी ने मध्यप्रदेश में जारी बिजली संकट पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किए जाने की मांग की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co