अमित शाह की प्रमुख नेताओं के साथ साढ़े तीन घंटे तक बैठक
अमित शाह की प्रमुख नेताओं के साथ साढ़े तीन घंटे तक बैठकRE-Bhopal

MP में अमित शाह खुद संभालेंगे चुनावी कमान, चुनाव प्रबंधन समिति सदस्यों के नाम तय, सभी दिग्गज होंगे सदस्य

MP BJP: बैठक में अमित शाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान , नरेन्द्र सिंह तोमर, सिंधिया, विजयवर्गीय, वीडी समेत दिग्गजों के साथ किया साढ़े तीन घंटे मंथन, तय किया इलेक्शन का रोड मैप।

भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की स्टेयरिंग खुद संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने प्रदेश कार्यालय में करीब साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक पार्टी की कोर कमेटी और अन्य दिग्गज नेताओं के साथ मंथन किया। इसमें भाजपा की चुनाव प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के नामों पर भी चर्चा की गई। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश संगठन प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश समेत अन्य दिग्गजों को शामिल किया जाएगा।

करीब 15 सदस्यीय इस सर्वशक्तिमान समिति के सदस्यों का ऐलान गुरुवार तक कर दिए जाने की उम्मीद है। पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक में चुनावी रोड मैप तय किया गया तो जिलों से मिले फीडबैक पर भी मंथन किया गया। शाह को 15 दिनों में यह दूसरा भोपाल दौरा है। पिछले बार की बैठक में शाह ने हर विधानसभा में नेताओं के बीच समन्वय कैसा है इसकी रिपोर्ट तलब की थी। जिला प्रभारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गई थी। आज की बैठक में चुनाव को देखते हुए कुछ जिला प्रभारियों के बदलने पर बात की गई तो आंकाक्षी सीटों पर अब तक हुए काम की भी समीक्षा की गई। शाह ने पिछली बार भी इसकी रिपोर्ट ली थी। ये वे सीटें हैं जहां भाजपा पिछली बार चुनाव हार गई थी।

कांग्रेस की घोषणाओं के काट पर हुआ मंथन

बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा चुनाव के मुहाने पर की जा रही घोषणाओं पर चर्चा की गई तथा इस बात पर विचार किया गया कि इनका तोड़ क्या होगा। इसके अलावा 2003 और 2023 में प्रदेश में कितना विकास हुआ, इसका खाका जनता के बीच कैसे खींचा जाए इस पर भी मंथन किया गया। भाजपा हर विधानसभावार हुए विकास को जनता के समक्ष ले जाएगी। बिजली, पानी, सड़क, कृषि विकास, रोजगार जैसे मुद्दों पर हुए काम और केन्द्र व राज्य की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों की बात कैसे प्रभावी तरीके से आमजन तक पहुंचाई जाए इसे लेकर भी योजना बनाई गई। बताया जाता है कि बैठक में आला नेताओं की चुनाव में भूमिका को लेकर भी चर्चा की गई। सूत्रों की माने तो ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिल सकती है।

पांच स्थानों से निकलेंगी विजय संकल्प यात्राएं

सूत्रों की माने तो इस बार जनआशीर्वाद यात्रा की जगह भाजपा विजय संकल्प यात्राएं निकालेगी। बैठक में इसके रूट और शहरों के बारें में चर्चा की गई। प्रदेश के पांच शहरों से निकालने वाली यह यात्रा सारे विधानसभा क्षेत्र कवर करेगी। यह यात्रा ग्वालियर, उज्जैन, चित्रकूट, नर्मदापुरम और जबलपुर से निकलेंगी। यात्रा सितम्बर माह मेें शुरू होगी।

बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश संगठन प्रभारी मुरलीधर राव, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य नेता मौजूद थे।

पहले संतोष, सीएम, तोमर के साथ बैठे शाह फिर ली सभी नेताओं की बैठक:

प्रदेश भाजपा कार्यालय आए अमित शाह ने सबसे पहले राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर और वीडी शर्मा के साथ चर्चा की। उसके बाद उन्होंने अन्य नेताओं के साथ बैठक की। शाह कल सुबह भी सीएम और संगठन नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली रवाना होंगे।

इन समितियों का होगा गठन

केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम, विशेष संपर्क अभियान, घर-घर झंडा, कमल दीपावली, प्रचार प्रसार, विधानसभा फीडबैक, वाहन सत्कार, मीडिया, मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, कॉल सेंटर, चुुनाव आयोग। इसके अलावा प्रत्याशी पूर्व विधानसभा तक नामांकन भरने के लिए जरूरी निर्देश सहायता उपलब्ध कराने वाली समिति, प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन संबंधी शिकायतों कंट्रोल रूम के इंचार्ज, माइक्रो मैनेजमेंट कार्यालय संबंधी समिति, मतदान अभियान को लेकर भी समिति का गठन किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com