नाराज कार्यकर्ताओं को अमित शाह का संदेश
नाराज कार्यकर्ताओं को अमित शाह का संदेशSocial Media

यह समय रूठने का नहीं, चुनाव कार्य करने का है, नाराज कार्यकर्ताओं को अमित शाह का संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में अमित शाह ने टिकट वितरण से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि, सरकार बनने पर सबका ध्यान रखा जाएगा।

हाइलाइट्स :

  • अमित शाह की मौजूदगी में भोपाल चली भाजपा की बैठक

  • बैठक में चुनाव में पार्टी की विजय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा

  • अमित शाह ने टिकट वितरण से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को है और नामांकनपत्र दाखिले का कार्य कार्य 30 अक्टूबर को पूरा हो जाएगा। भाजपा मध्यप्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है और केंद्रीय नेतृत्व ने चुनावी अभियान की कमान अपने हाथ में ही ले ली है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय प्रदेश दौरे पर आए है।

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक मध्यप्रदेश स्तरीय नेताओं की मौजूदगी में देर रात तक चली और इस दौरान विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अमित शाह ने पार्टी के कथित बागियों से भी चर्चा की और उनकी बात ध्यान से सुनकर उन्हें पार्टी के हित में कार्य करने की सलाह दी। साथ ही अमित शाह ने टिकट वितरण से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि यह समय रूठने का नहीं, चुनाव कार्य करने का है। सरकार बनने पर सबका ध्यान रखा जाएगा।

अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की बैठक :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक मध्यप्रदेश स्तरीय नेताओं की मौजूदगी में देर रात तक चली और इस दौरान विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान महाकौशल अंचल की 38 विधानसभा सीटों को केंद्र में रखकर विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होंने इस अंचल के प्रमुख बागियों से स्वयं चर्चा की, ताकि पार्टी को विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। शाह तीन दिन की यात्रा के दौरान राज्य के सभी दस संभागों के तहत आने वालीं 230 सीटों के बारे में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं।

शाह आज दिन में खजुराहो पहुंचकर वहां एक होटल में सागर संभाग की संभागीय बैठक लेंगे। इसके बाद वे रीवा जिले के झिरिया में रीवा और शहडोल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। देर शाम अमित शाह उज्जैन पहुंचेंगे और महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के उपरांत शाह उज्जैन संभागीय बैठक में शामिल होकर क्षेत्र की सीटों का फीडबैक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश देंगे। शाह अपनी तीन दिन की यात्रा के अंतिम दिन सोमवार 30 अक्टूबर पूर्वान्ह में इंदौर में इंदौर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर पहुंचकर वहां पर ग्वालियर और चंबल संभागों की संभागीय बैठक में मार्गदर्शन देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co