Bhopal: अतिक्रमण हटाने पर गुस्साए लोगों ने पटवारियों पर किया पथराव, तहसीलदार ने संभाला मामला
भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में 222 करोड़ रुपए के कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। अतिक्रमण हटाने पर कुछ लोग गुस्सा हो गए और गुस्से में उन्होंने मौके पर मौजूद दो पटवारियों को पीट दिया। पत्थर से मारने पर पटवारियों के सिर में चोट आई है। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया । दोनों भीड़ से घिरे हुए थे, जिन्हें मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने बचाया और रेस्ट हाउस में पहुंचाया।
कोलार रेस्ट हाउस तिराहे पर हुआ हंगामा :
शुक्रवार सुबह निगम और प्रशासन का अमला कोलार रेस्ट हाउस तिराहे पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था, स्थायी कब्जा हटाने लगा। तभी गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया हंगामे के चलते कार्रवाई रूक गई। वहां मौजूद दोनों पटवारियों से भी लोगों की झड़प हुई। तहसीलदार ने बीच में आकर बचाव किया। पत्थरों से हमला किए जाने से पटवारी के सिर में चोटे आई हैं। एसडीएम ने बताया कि झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। जो स्वैच्छा से जा रहे थे। उनके मकान हटाए जा रहे थे। कुछ कबाड़ बीनने वाले चाहते थे कि सामान वे उठाकर ले जाए। इस दौरान पटवारियों पर हमला कर दिया। उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
15 किलोमीटर लम्बा बन रहा सिक्सलेन :
222 करोड़ रुपए में कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक 15.10 किलोमीटर लंबा सिक्सलेन बनाया जा रहा है। गोल जोड़ की तरफ रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है तो आधा दर्जन पुल-पुलियाएं भी बनाई जा रही हैं। कोलार रोड के गोल जोड़ से बैरागढ़ चिचली के बीच की लंबाई 11Km है। इस बीच मंदाकिनी, बीमाकुंज, कान्हाकुंज, सीआई, चूना भट्टी एरिया, नयापुरा, ललितानगर, गेहूंखेड़ा, नहर की पुलिया समेत करीब 100 कॉलोनियां बसी है। यहाँ पुलिस, नगर निगम और प्रशासन पिछले 10 दिन से लगा हुआ था, इस बीच शुक्रवार को अमला अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा, इस दौरान गुस्साए लोगों ने पटवारियों पर पथराव कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।