शहीद की फोटो महज दिखावा
शहीद की फोटो महज दिखावाराज एक्सप्रेस, संवाददाता

कॉलेज की कुर्सी और चोरी की विद्युत से अभाविप का 54वां प्रान्त अधिवेशन

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : शहीद की फोटो महज दिखावा, चंदे के भरोसे कार्यक्रम का आयोजन। सत्ता के साथ शासकीय अमला, बिना परमिशन नगर में टांग दिए बैनर/पोस्टर।
Summary

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना अधिवेशन की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, सत्ता का दुरूपयोग किस कदर किया जाता है यहां आसानी से देखा जा सकता है, अधिवेशन में शहीदो का अपमान, हास्टल का उपयोग, चोरी की विद्युत व्यवस्था के साथ वसूली के दम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रांत अधिवेशन के लिए नियमों और मानवता को परे रखकर कार्यक्रम किया जा रहा है।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 54वां प्रांत अधिवेशन आज 18 फरवरी को अनूपपुर में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रांत के बड़े छात्र नेता एवं जिला भर के छात्र-छात्राएं एवं एवीबीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। अभाविप छात्रों के हित के लिए आदर्श राजनीति का दावा करती है, लेकिन अनूपपुर में होने वाले प्रांत अधिवेशन में अपने ही बनाए हुए उच्च आदर्शों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्योंकि अभाविप छात्र छात्राओं के हितों के लिए छात्र राजनीति करने वाली संघटन है जो कि सत्ताधारी बीजेपी के समर्थक के रूप में कार्य करती है यही कारण रहा है कि अनूपपुर में प्रांत अधिवेशन के नाम पर किए जा रहे आईटीआई ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में विद्युत विभाग के बिना अनुमति के कंबो से लगे तारों से विद्युत चोरी के आरोप लग रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रांत अधिवेशन औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में किया जाना है जहां बाजू से सटे पोल से बिना अनुमति के विद्युत कनेक्शन लेकर पूरे कार्यक्रम को संचालित करने का कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर नगर के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शासकीय सामग्री का उपयोग :

18 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के होने वाले प्रांत अधिवेशन में उपयोग की गई, कुर्सियों को लेकर भी एनएसयूआई ने आरोप लगाते हुए महाविद्यालय के प्रचार से शिकायत की है कि शासकीय सामग्री का बिना परमिशन वह बिना जानकारी दिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय की कुर्सियों का उपयोग प्रांत अधिवेशन कार्यक्रम में किया जा रहा है जो कि शासकीय नियम एवं कानून के विपरीत है। वही एनओसीआई ने प्रचार से लिखित प्रश्न करते हुए निजी उपयोग में दिए गए कुर्सियों की जानकारी वाह कुर्सियों को दिए जाने की परमिशन एवं स्वीकृति पत्रक की मांग की है। इतना ही नही बालक छात्रावास को खाली करवाकर एवीव्हीपी के कार्यकर्ताओं को विश्राम करने के लिए दे दिया गया है, जो कि नियम के विपरीत है, लेकिन सत्ता के लिए सबकुछ हो जाता है यह इस कार्यक्रम से चरितार्थ होता है।

जिले भर में हुई लाखों की वसूली :

अनूपपुर में होने वाले प्रांत अधिवेशन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में अधिकारी कर्मचारी, प्राइवेट कॉलेज एवं अन्य व्यक्तियों से लाखों रुपए की वसूली रसीद के माध्यम से की गई है बावजूद इसके भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उधारी की कुर्सियां और चोरी की बिजली का उपयोग प्रांत अधिवेशन को संपन्न किए जाने के लिए उपयोग किया जा रहा है, जिसको लेकर एनएसयूआई ने विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम को आड़े हाथ लेते हुए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीजेपी समर्थक मानी जाती है यही कारण है कि एनएसयूआई ने होने वाले कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कारनामों की शिकायत लिखित में की है।

बिना अनुमति लगे बैनर, पोस्टर और झंडे :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अनूपपुर में संपन्न किए जा रहे 54वा प्रांत अधिवेशन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है जहां एनएसयूआई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रशासन के नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। जहां अनूपपुर नगर में बिना परमिशन के बैनर झंडे और पोस्टर लगा दिए गए हैं जो कि नियमों के विरुद्ध है प्रशासन का नियम कहता है कि किसी के प्राइवेट व शासकीय जगहों पर बिना अनुमति के बैनर व पोस्ट नहीं लगाए जा सकते हैं।

अनूपपुर में होगा प्रांत अधिवेशन :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का 54 वां प्रांत अधिवेशन 18 फरवरी को अनूपपुर जिले में संपन्न होने जा रहा है। जिसमें प्रान्त के समस्त 22 जिलों से विद्यार्थी परिषद के मेडिकल, एग्रीकल्चर, वेटरनरी, खेल एवं अन्य विधाओं के 250 प्रतिनिधि कार्यकर्ता सहभागिता करेगे। संपूर्ण प्रांत से आए प्रतिनिधि इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश का वर्तमान परिदृश्य, मध्यप्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य आदि के विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही सत्र 2022-23 नवीन प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री का निर्वाचन एवं नए सत्र की नवीन कार्यकारिणी इसी प्रांत अधिवेशन में घोषित की जाएगी।

राजनीति का दुरूपयोग :

प्रांत अधिवेशन के नाम पर जिलेभर से लाखों रुपए की वसूली की गई, वसूली करने का जिम्मा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दी गई। वसूली में नेता अधिकारियों और कर्मचारियों से लाखों रुपए प्रांत अधिवेशन के नाम पर लिए गए। जिसके बाद भी अपनी राजनैतिक पकड़ दिखाते हुए सत्ता का दबाव डाल प्रशासन के नियमों के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जिस पर कार्यक्रम के लिये बिना अनुमति के बिजली चोरी एवं महाविद्यालय की कुर्सियों का उपयोग निजी कार्यक्रम के रूप में करने का आरोप लग रहा है। राजनीति का दुरूपयोग किस तरह किया जाता है यह इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है।

इनका कहना है :

मेरी जानकरी में किसी भी प्रकार की अनुमति नही है, आपसे जानकारी प्राप्त हुई है, मै इसकी जानकारी लेता हूं।

अरविन्द कुमार पहाडे, जे.ई. विद्युत विभाग, अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com