आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने किया शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने किया शिक्षक संगोष्ठी का आयोजनSitaram Patel

Anuppur : आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने किया शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

शिक्षक संगोष्ठी के आयोजन में पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष भरत ने भरी हुंकार। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यालय में किया कार्यक्रम का आयोजन। जिलेभर से पहुंचे शिक्षक, अमरकंटक से शुरू होगी भोपाल के लिए यात्रा।
Summary

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने शिक्षक संगोष्ठी का भव्य आयोजन कर समस्याओं एवं गतिविधियों से अवगत हुए। संगोष्ठी में पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल ने सरकार व विभागीय नीतियों से शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उनमें सुधार के लिए साथ देने की बात कही। शिक्षकों द्वारा यह कार्यक्रम अमरकंटक से यात्रा शुरू कर मैहर सहित भोपाल के लिए रवाना होंगे, जहां मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में शनिवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां जिलेभर के शिक्षक शामिल होकर कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल ने रूबरू हुए। वेतन विसंगतियां, पेंशन, संविलियन, क्रमोन्नति सहित अनेक समस्याओं को लेकर सरकार व विभाग के नियमों व आदेशों को साझा किया गया एवं इन विसंगतियों में सुधार के लिए जक जुट होकर भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल ने मौजूद सभी शिक्षकों की समस्याओं को एक-एक कर सुनी तथा उनके निदान हेतु उपाय भी सुझाये। कई शिक्षकों से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की अजीवन सदस्या भी लिया, वहीं कोविड के दौरान दिवंगत हुए शिक्षको के परिजनों को 20 हजार रूपए चेक प्रदान किया गया।

सांसद से मदद की अपील :

शिक्षक संगोष्ठी में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंची सांसद श्रीमती हिमादी सिंह से चर्चा करते हुए प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि हमारी इन समस्याओं को लेकर आपके द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाये तो आपके क्षेत्र सहित प्रदेश भर के शिक्षकों को होने वाली समस्याओं से निजात मिल सकेगा। श्री पटेल ने कई विसंगतियों को संासद सहित कार्यक्रम में पहुंच जनप्रतिनिधि को बताई तथा मदद के लिए अपील की, जिससे सभी शिक्षकों की समस्याओं कर निराकरण हो सके।

पटल पर रखी जायेगी आपकी बात : हिमाद्री

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों से वादा करते हुए कहा कि, आपकी समस्याओं को निश्चित ही मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री सहित संसद में रखूंगी, हर संभव प्रयास रहेगा कि आपकी समस्याओं को दूर करते हुए जीवन को खुशहाल बनाया जाये, उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माण करता है और बच्चों के भविष्य को निखारता है, शिक्षकों से रूबरू होते हुए उन्होने हर समय साथ देने की बात की है।

पेंशन की समस्या से मिले निजात : जिलाध्यक्ष

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विश्वास राज शुक्ला ने कहा कि भविष्य बचाओ विशाल रैली निकालकर प्रदेश के मुखिया पत्र सौपा जायेगा, उन्होने कहा कि सरकार हमारे साथियों को हजार पंद्रह सौ रुपए मासिक अंशदाई पेंशन देकर सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को बेमौत मरने के लिए बाध्य कर रही है। जबकि उसी तारीख , उसी माह ,उसी सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले पुराने शिक्षक संवर्ग को लगभग तीस चालीस व पचास हजार रुपए मासिक पुरानी पेंशन मिलती है। लगभग बीस वर्षों से अधूरे वेतन से शोषित अध्यापक शिक्षक संवर्ग आखिर अब सेवानिवृत्त होने के बाद भी शोषित क्यों हो।

इन समस्याओं पर हुई चर्चा :

आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समस्याओं सहित इन बिन्दुओं पर चर्चा की गई। पुरानी पेंशन लागू किया जाए, दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को विशेष सहानुभूति के साथ अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाए। क्रमोन्नति, पदोन्नति हेतु शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में आदेश जारी किया जाए। एक विभाग से दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों का मर्ज किया जाए। सातवें वेतन के एरियर भुगतान का आदेश शीघ्र जारी किया जाए। जो अभी तक जनजाति कार्य विभाग में जारी नहीं हुआ है। केंद्र के समान महंगाई भत्ता की आदेश जारी किया जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्राचार्य पद में पदोन्नति दी जाए। आदि विषयों पर चर्चा की गई।

यह रहे उपस्थित :

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, प्रांतीय महासचिव गोविन्द विशेन, प्रांतीय सचिव हरीश मिश्रा, शिवकरण सिंह बघेल, विजय तिवारी, डी.के. विश्वकर्मा, देवेन्द्र राजपूत, संतोष पांडेय, प्रांतीय सह सचिव रमेश सोनकर, रणजीत विक्रम सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रकाश गौतम, प्रांतीय सचिव रावेन्द्र सिंह, संभागीय उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, संभागीय सचिव पुष्पेन्द्र पांडेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष के.एल. यादव, जगत रौतेल, कोषाध्यक्ष अमिता रावलकर, किरण पांडेय, सह कोषाध्यक्ष सुषमा द्विवेदी, पप्पी सिंह, चंदा सिंह के साथ रंजीता गुप्ता निधि तिवारी, अपर्णा तिवारी, संध्या तिवारी, मंजू तेराम, मधुलिका तिवारी, राजकुमारी दास के साथ सैकडों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के लिए जिलाध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित जनप्रतिनधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com