संधान ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क कोचिंग क्लास का किया गया शुभारंभ
संधान ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क कोचिंग क्लास का किया गया शुभारंभSitaram Patel

Anuppur : संधान ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क कोचिंग क्लास का किया गया शुभारंभ

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : नि:शुल्क क्लास में वर्तमान समय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को अध्ययन कराया जाएगा, साथ ही इन बच्चों की क्षमता का आंकलन करते हुए नि:शुल्क नवोदय कोचिंग भी इन बच्चों को दी जाएगी।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाने वाली सामाजिक संस्था संधान ट्रस्ट जो संभाग एवं प्रदेश में देश की एक महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए जमीनी स्तर पर जन जागरूकता का कार्य कर रही है इसके साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भी संधान ट्रस्ट की समाजिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी है।

नींव मजबूत तभी इमारत होगी मजबूत :

प्राथमिक शिक्षा बेहतर तरीके से हो सके इसी उद्देश्य को पूर्ण करने की दूरदृष्टि को घ्यान में रखते हुए जिले के अंतिम छोर पर स्थित नगर परिषद डूमरकछार के झीमर कालरी बसाहट में जहां आदिवासी हरिजन और गरीब तबके के वर्ग के ज्यादातर लोग निवास करते हैं साथ ही ठेकेदारी मजदूर के रूप में एवं अन्य छोटे कार्यों को करते हुए अपने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी को निभाते हुए सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं इस बसाहट के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से और इस विषय को ध्यान में रखते हुए कि जब नींव मजबूत होगी तभी भवन भी मजबूत बनेगा, इसी कल्पना को साकार करने के लिए संकल्पित और दृढ़ संकल्प लिए हुए संधान ट्रस्ट की ट्रस्टी मेंबर शिक्षिका हनी चौरसिया (समाजसेवी) ने इस बसाहट के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग क्लास के माध्यम से स्कूलों में मिल रहे शिक्षा के अतिरिक्त जो अन्य शिक्षा और गतिविधियां मिल सके इसके लिए आसपास के लोगों से संपर्क करके नि:शुल्क क्लास का शुभारंभ 03 जनवरी को किया गया।

1 से 5 तक के बच्चे ले सकेंगे हिस्सा :

नि:शुल्क क्लास में वर्तमान समय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को अध्ययन कराया जाएगा, साथ ही इन बच्चों की क्षमता का आंकलन करते हुए नि:शुल्क नवोदय कोचिंग भी इन बच्चों को दी जाएगी। क्लास शुभारंभ के अवसर पर लगभग 30 बच्चों ने कक्षा में उपस्थिति दर्ज की और आने वाले कुछ दिनों बाद झीमर कालरी, इंदिरानगर 9-10 कॉलोनी, पौराधार कॉलोनी और डूमर कछार ग्राम के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को भी नि:शुल्क क्लास के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक रूप से अग्रणी बनाने के उद्देश्य से संधान ट्रस्ट के माध्यम से नि:शुल्क क्लास का संचालन कराया जाएगा शुभारंभ अवसर पर झीमर के जो छात्र-छात्राएं नि:शुल्क कोचिंग क्लास में अध्ययन करने के लिए इच्छुक थे वे और उनके अभिभावकों ने नि:शुल्क कक्षा प्रारंभ होने के अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com