Anuppur : शासन को जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड लगा रहा चूना

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : ग्रामीण अंचल क्षेत्रों पर पीडब्ल्यूडी से नहीं कोई परमिशन। जैतहरी के अमरकंटक रोड धुरवासिन परासी बिना परमिशन चल रहा कार्य।
शासन को जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड लगा रहा चूना
शासन को जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड लगा रहा चूनाराज एक्सप्रेस, संवाददाता

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जिले में इन दिनों डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जिओ नेटवर्क कार्य बिना परमिशन के रोड के किनारे बे धड़ल्ले से कार्य किया जा रहा है जबकि नियमत: जिले में किसी भी रोड या सड़क के किनारे व ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने के लिए शासन से अनुमति की आवश्यकता होती है परंतु जिओ नेटवर्क लगातार दो महीने से क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बिना परमिशन के धड़ल्ले से कार्य किया जा रहा है।

इस जगह चल रहा कार्य :

जिले के जैतहरी अमरकंटक रोड परासी धुरवासिन पर इस समय जिओ डिजिटल फाईबर प्राइवेट लिमिटेड बिना परमिशन कार्य किया जा रहा है। पहले भी जिले के कई क्षेत्रों में जिओ फाइबर लिमिटेड कंपनी के द्वारा बिना परमिशन के भी धड़ल्ले से कार्य कर चुका है।

शासन को लग रहा चूना :

जिओ डिजिटल फाईबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पीडब्ल्यूडी के आड़ में शासन को अनुमति होने की बात कह कर नगर पालिका डिमांड ड्राफ्ट को दिखा कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अव्यवस्थाओं के बीच रोड के किनारे कार्य करने से आम जनमानस दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

डिमांड ड्राफ्ट को बता रहे परमिशन :

जिओ डिजिटल फाईबर में कार्य कर रहे कर्मचारियों से ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में रोड के किनारे कार्य करने के लिए परमिशन मांगा गया तो इनके द्वारा नगर पालिका के द्वारा दिया गया डिमांड ड्राफ्ट को परमिशन बता रहे हैं। क्षेत्र मे जिओ डिजिटल फाईबर रोड पर बेधड़क कार्य किया जा रहा है जिसके चलते रोड पर जगह-जगह गड्ढे कर पूरे रोड में मिट्टी फैलने के साथ बरसात की वजह से आवागमन करने वाले आम नागरिक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

इनका कहना है :

जैतहरी के अमरकंटक रोड व ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में जिओ फाइबर लिमिटेड कंपनी की कार्य का कोई परमिशन नहीं है मामले को संज्ञान में लेते जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

विजय डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी, जैतहरी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com