उज्जैन में आगजनी: रेलवे के गोदाम और मालगाड़ी के वैगन में अचानक लगी आग
उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश से आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है, उज्जैन के रेलवे के गोदाम और मालगाड़ी के वैगन में अचानक आग लग गई है, यहां आग लगने से हड़कंप मच गया है।
रेलवे के गोदाम में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह रेलवे के गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में काफी तेजी से आग फैली और वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने रेलवे गोदाम में लगी आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।
कोयले से भरी मालगाड़ी के एक वैगन में लगी आग
इसके अलावा कोयले से भरी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई, ऐसे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने वैगन में लगी आग को बुझाया। रेलवे के अधिकारियों का कहना- गर्मी के मौसम में कोयले से भरी मालगाड़ी में कई बार पहिए से निकलने वाली चिंगारी से आग लग जाती है।
उज्जैन में कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही आगजनी की घटनाएं
बता दें, उज्जैन में आगजनी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं, बीते दिनों ही शहर के नागझिरी क्षेत्र स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में भीषण आग लग गई थी, इससे पहले उज्जैन में रेलवे स्टेशन के पास होटल में आग लग गई थी, जिस समय आग लगी, उस समय देश के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 35 यात्री ठहरे हुए थे। जिसमें से अधिकांश महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु थे, गनीमत ये रही की सही समय पर आग की सूचना होने पर कोई जनहानि नहीं हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।