मध्य प्रदेश में आगजनी घटना: जबलपुर में दवा बाजार में लगी भीषण आग, लाखों की दवाइयां जली
जबलपुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत शास्त्री ब्रिज दवा मार्केट बिल्डिंग में अचनाक भीषण आग लग गई। बता दें, दवा मार्केट में उस वक्त गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया, जब धुएं के उठ रहे गुबार के बीच दुकानों को आग ने अपने चपेट में ले लिया।
आग लगने के यहां हड़कंप मच गया, हड़कंप की स्थिति को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर 4 वाहन, करीब आधा दर्जन कर्मचारियों सहित पहुंचे है। लेकिन धुंए के उठ रहे गुबार के बीच कर्मचारियों को आग बुझाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दुकानों में लाखों की दवाईयां और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। जिसमें करीब लाखों के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी अनुसार, पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, करीब 11 बजे लोगों ने जब दुकानों से धुंए के गुबार उठते हुए देखे, तो दंग रह गए। जिसके तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची है। वहीं, आग की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना लगते ही नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंचा, लेकिन जिस जगह पर आज लगी हुई थी। वहां पर अंदर जाने का किसी तरह का कोई रास्ता नहीं था। लिहाजा नगर निगम के कर्मी भी आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी जद्दोजहद के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसके बाद निगम के कर्मियों ने बिल्डिंग के कांच तोड़कर जगह बनाई।
बताया जा रहा है कि आप शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग में कई लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पूरे मामले की जांच होना बाकी है। उसके बाद ही कहा जा सकता है कि, आग में टोटल कितना नुकसान पहुंचा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।