MP में CM केजरीवाल और भगवंत मान की जनसभा
MP में CM केजरीवाल और भगवंत मान की जनसभा Social Media

MP में CM केजरीवाल और भगवंत मान की जनसभा, कहा- यहां सबसे बड़ी समस्या है, सरकार खरीदी और बेची जाती है

भोपाल में आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक जनसभा को संबोधित कर संबोधन में कहीं यह बड़ी बातें...

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनाव के मैदान में उतरेंगी, इसके मद्देनजर आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भोपाल दौरे पर है। उन्‍होंने यहां भोपाल में एक जनसभा को संबोधित किया।

पार्टी के कार्यकताओं को किया संबोधित :

इस दौरान भोपाल के भेल दशहरा मैदान में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक जनसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं को संबोधित किया। CM भगवंत मान ने अपने संबोधन में कहा, नीयत साफ हो, तो सब कुछ हो सकता है। पंजाब में आप ने ये कर दिखाया है। हम सच्ची नीयत से काम करने वाले लोग हैं। हम किसी पार्टी को छोड़ने या निकाले जाने वाले लोग नहीं हैं। एक साल में इतना कुछ कर दिया -

School Of Eminence बनाने शुरू

  • विदेशों में Teachers Training

  • मुफ़्त बिजली

  • Anti Corruption Helpline No.

  • 26000+ Jobs

  • रिश्वतखोरों को Jail

  • Minimum Wages में बढ़ोतरी

बड़े साहब कहते हैं कि 'मैं छोटा था तो Train में चाय बेचता था..' बड़े होकर Rail ही बेच दी! BHEL-तेल, LIC, Airport बेच दिया। थोड़ा सा Media ख़रीदा और सब कुछ बेच दिया। Congress के बारे में लोग ये मान गए हैं कि Vote क्यों दें—बनी बनाई सरकार BJP छीन लेती है, Goa वाली छीन ली, Madhya Pradesh वाली छीन ली, Karnataka वाली छीन ली AAP के बारे में कहते हैं कि चाहे LG परेशान करें, पर ये कुछ भी करके सरकार अच्छी चला रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

आगे CM मान ने यह भी कहा, इन्होंने सोचा- मनीष सिसोदिया School बना रहा है, दिल जीत रहा है—इसको अंदर कर दो। हमारे Customer तोड़ रहा है, लोगों को Free इलाज दे रहा है—चलो सत्‍येंद्र जैन को Jail में डाल दो वहीं Adani के Plane में घूम रहे हैं, वो देश लूट रहा है, उसको कुछ नहीं कहते।

तो वहीं, जनसभा को संबोधित कर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- जिस दिन प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, मुझे लगा देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए। अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता। कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री होंगे तो कोई आकर कहेगा ‘प्रधानमंत्री जी, सब से थाली बजवाओ, Corona भाग जाएगा।’ पूरे देश से थाली बजवा दी! भागा कोरोना? इसलिए देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना बहुत ज़रूरी है।

MP की सबसे बड़ी समस्या है- यहां सरकार ख़रीदी और बेची जाती है एक पार्टी चुनाव के बाद MLA बेचने निकलती है कि 10% पर MLA ले लो, दूसरी ख़रीद लेती है। इन्होंने लोकतंत्र-संविधान को बाज़ार बना दिया। यहां जीत कर कोई भी आए, सरकार तो BJP की ही बनती है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

CM केजरीवाल के संबोधन की बातें-

  • पूरा Madhya Pradesh बदलाव चाहता है, Change चाहता है लेकिन बेबस थे, मजबूरी थी, विकल्प नहीं था अब AAP के रूप में विकल्प है Trailer मिल चुका है Singrauli में AAP की Mayor हैं रानी अग्रवाल जी Vidhan Sabha चुनाव में अब Picture पूरी होगी।

  • 45 साल Congress की सरकार 20 साल BJP की सरकार MP में कुछ करना चाहते तो कर देते आपने मौका तो बहुत दिया इन्होंने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी एक मौका हमको दे दो काम ना करूं तो दोबारा नहीं आऊंगा दिल्ली के लोगों ने एक मौका दिया, तबसे प्यार बरकरार है।

  • दिल्ली-पंजाब में बिजली मुफ़्त कर दी है Delhi में शानदार स्कूल बनाए, Punjab में भी शानदार School बनने शुरू हो गए हैं पंजाब में 1 साल में 500 Mohalla Clinics बना दिए। दिल्ली-पंजाब में मुफ़्त इलाज होता है। किसानों को फ़सलों पर MSP देनी शुरू कर दी।

  • हम Delhi-Punjab में Govt बनाने के बाद, Gujarat में 14% वोट ले आए। इसलिए मुझपर कीचड़ फेंकना शुरू किया क्या कभी कोई भ्रष्टाचारी School-Hospital बनाता है? भ्रष्टाचारी तो Govt School-Hospital बर्बाद कर, Pvt Schools-Hospitals को फ़ायदा पहुंचाता है।

  • पहले देश में होती थी जात-धर्म की राजनीति, हमें काम की राजनीति आती है दिल्ली में 12 Lakh नौजवानों को Jobs मिली Punjab में एक साल में 27,000 सरकारी Jobs दीं MP के नौजवानों ने आंदोलन किया तो Police ने डंडे बरसा दिए MP में भी सबको नौकरी देंगे।

  • प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना ज़रूरी है। PM पढ़ा-लिखा नहीं होगा तो कोई भी बेवकूफ़ बना देगा कि Notebandi कर दो-"भ्रष्टाचार-आतंकवाद ख़त्म हो जाएगा" क्या भ्रष्टाचार-आतंकवाद ख़त्म हुआ? पढ़े-लिखे PM को Economy-Technology, Science की जानकारी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co