मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ
मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथSocial Media

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज और कमलनाथ के बीच जंग जारी, बयानों से किया एक दूसरे पर वार

Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल चरम पर पहुंच चुका हैं। सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दूसरे पर लगातार वार-पलटवार कर रहे हैं।

Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल चरम पर पहुंच चुका हैं। सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दूसरे पर लगातार वार-पलटवार कर रहे हैं। यह जुबानी जंग अभी भी जारी हैं। प्रदेश में चुनावी माहौल को देखते हुए दोनों पार्टियों की तरफ से एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश का सिलसिला अभी जारी हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार पर उंगली उठाई है। ऐसे में सीएम शिवराज ने भी कमलनाथ को जबाब दिया है और उनके किये वादों पर कई सवाल खड़े किये हैं। इसी बयानबाजी की चेन में एक और कड़ी जुड़ गई है, दरअसल आज सीएम शिवराज ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कमलनाथ सरकार पर वार किया है,वहीं कमलनाथ ने भी इसका जबाब देते हुए सीएम शिवराज को घेरा है।

सीएम शिवराज ने किया कमलनाथ पर वार :

सीएम शिवराज ने आज विकास यात्रा के प्रारम्भ होने पर मीडिया कर्मियों से बात चीत करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है। सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा- कांग्रेस और कमलनाथ जी वोट लेने के लिए झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हैं। मैं अब तक 10 सवाल पूछ चुका हूँ पर उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया। कमलनाथ जी आपने किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू कर 1000 देने का वादा किया था। किसको पेंशन मिली? "आपने जनता को धोखा दिया है"

कांग्रेस ने पहले हाथ जोड़ो अभियान चलाया, अब कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान चल रहा है
सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने आगे बयान देते हुए कमलनाथ को तंज कसा हैं। सीएम ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा- सूत ना कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा...कांग्रेस ने पहले हाथ जोड़ो अभियान चलाया, अब कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान चल रहा है। कांग्रेस के एक के बाद एक नेता आगे आ रहे हैं। कमलनाथ जी स्वयंभू मुख्यमंत्री हो रहे हैं।

कमलनाथ ने दिया जबाब :

कमलनाथ का जवाब- सवालों से भागकर आप भगोड़े सीएम बनते जा रहे हैं। सीएम के सवालों पर कमलनाथ ने भी ट्वीट कर जवाब दिया। पीसीसी चीफ ने ट्वीट कर लिखा-"शिवराज चौहान जी सवालों से भागकर आप मध्य प्रदेश की जनता की निगाह में एक भगोड़े मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं। आप भाजपा की वह स्थिति कर देना चाहते हैं जिसे कहते हैं- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे"

आगे पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा-"अगर आंख का पानी बचा हो तो जनता के सवाल का जवाब दीजिए: आपने वादा किया था कि हर जाति के सीमांत और लघु किसान को सूरजधरा और अन्नपूर्णा योजना में शामिल करके रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे"

"शिवराज चौहान जी सवालों से भागकर आप मध्य प्रदेश की जनता की निगाह में एक भगोड़े मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं
पूर्व सीएम कमलनाथ

कमलनाथ ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति किसानो के लाभ किसानो के लिए चलाई जा राइ योजनाओ के बारे में जिक्र करते हुए लिखा-"आपने सबको तो जोड़ा नहीं बल्कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के जिन किसानों को पहले से इस योजना का लाभ मिलता था, उनको भी लाभ से वंचित कर दिया"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com