आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने किया मनोकामना यात्रा का शुभारंभ
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने किया मनोकामना यात्रा का शुभारंभSitaram Patel

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने किया माँ नर्मदा की धरा से मनोकामना यात्रा का शुभारंभ

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भव्य कार्यक्रम। प्रदेशभर से पहुंचे शिक्षक, कई जिलें में होगा कार्यक्रम फिर पहुंचेंगे भोपाल।
Summary

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा जिला मुख्यालय में किये गये शिक्षक संगोष्ठी के बाद माँ नर्मदा की धरा अमरकंटक से रविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मनोकामना यात्रा की शुरूआत की है। प्रदेश के कई जिलों में कार्यक्रम का आयोजन कर भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री तक अपनी मांगों को लेकर पहुंचेगे, मनोकामना यात्रा के प्रारंभ में प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल माँ नर्मदा की चरणों में शीष झुका कर आशीर्वाद मांगते हुए जनसभा को संबोधित किया।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, अमरकंटक में रविवार को आयोजित मनोकामना यात्रा के जनसभा में प्रदेशभर से शिक्षक पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल ने संबोधित करते हुए एकजुटता का परिचय देते हुए आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडला के राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके एवं भरत पटेल प्रांत अध्यक्ष की अध्यक्षता में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनूपपुर के तत्वाधान में पेंशन बहाली मनोकामना यात्रा का शुभारंभ मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के रामघाट मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन कर मनोकामना यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के समस्त जिलों से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में अध्यापक संवर्ग उपस्थित हुए एवं विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मन्नत के साथ शुरूआत :

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतु 7 नवंबर से मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से पेंशन मनोकामना की शुरुआत रविवार को किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सैकडों शिक्षक अपनी स्वेच्छा से पहुंच कर पेंशन मनोकामना यात्रा में शामिल हुए। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ सरकार से पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए मां नर्मदा से मन्नत मांग कर शुरूआत की। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला द्वारा इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में पहुंची मंडला के राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके ने शिक्षकों के सम्मान में हर संभव मदद करने की बात कही तथा शिक्षकों की मनोकामना पूर्ण होने की माँ नर्मदा से प्रार्थना की।

मनोकामना यात्रा कार्यक्रम :

7 नवंबर से मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से मनोकामना यात्रा की शुरूआत करते हुए कार्यक्रम शहडोल के साथ 14 नंवबर को रामराजा सरकार मंदिर ओरछा जिला निवाड़ी संभाग सागर और ग्वालियर और 19 नवंबर को भगवान महाकालेश्वर मंदिर जिला उज्जैन संभाग उज्जैन और इंदौर में, 21 नंवबर को ओंकारेश्वर मंदिर जिला खंडवा संभाग इंदौर और उज्जैन में 28 नवंबर को मां शारदा मंदिर मैहर जिला सतना संभाग रीवा और शहडोल में, 05 दिसंबर को मां पीतांबरा पीठ मंदिर जिला दतिया ग्वालियर संभाग ग्वालियर और चंबल में, 12 दिसंबर को भगवान शंकर मंदिर भोजपुर जिला रायसेन संभाग भोपाल और नर्मदापुरम में, 19 दिसंबर को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के समस्त ब्लाक अध्यक्षों के नेतृत्व में समस्त ब्लाकों में पेंशन मनोकामना रैली का आयोजन किया जाएगा। 23 दिसंबर को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के समस्त जिलाध्यक्षों की अध्यक्षता में समस्त जिलों में जिलास्तरीय बैठकों का आयोजन करेंगे। 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में अध्यापक शिक्षक पुरानी पेंशन महाकुंभ का आयोजन राजधानी भोपाल में करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com