Second Tiger Death in a Week
Second Tiger Death in a WeekRE-Bhopal

Bandhavgarh Tiger Reserve: एक और बाघ की मौत, मामले की जांच जारी

Second Tiger Death in a Week: बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अधिकारी मौके पर पहुँच कर जाँच कर रहें हैं। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

हाइलाइट्स :

  • बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में संदिग्ध अवस्था में मिला बाघ का शव

  • अधिकारी मौके पर पहुँच कर जाँच कर रहें हैं।

  • एक हफ्ते में बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है।

Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले (Umaria District) में मधुर बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में एक ही हफ्ते में 2 बाघों की मौत हो गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में संदिग्ध अवस्था में बाघ का शव मिला है। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अधिकारी मौके पर पहुँच कर जाँच कर रहें हैं। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। एक हफ्ते में मानपुर परिक्षेत्र (Manpur Zone) के बफर जोन में बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है।

इसके पहले पिछले रविवार को एक बाघिन घायल अवस्था में मिली थी। जिसके बाद उसका इलाज किया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो गई थी। इस बाघिन का शव देवरी बीट के अंतर्गत आने वाले गांव मढ़उ के पास के जंगल से मिला था। बाघिन के शरीर पर घाव थे। उसकी हालत बेहद खराब हो चुकी थी। अब एक और बाघ की मौत से बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व प्रबंधन सकते में है। वन अमला मामले की जांच कर रहा है।

साल 2023 में अब तक 7 बाघों की हो चुकी है मौत :

सबसे पहले 4 फरवरी में मुड़ना नदी के किनारे बाघ का शव मिला था। उसके बाद 2 मार्च को मादा बाघ था। 3 अप्रैल को बांधवगढ़ में तीन महीने के शावक का शव मिला था। 8 मई को बाघ का शव मिला था। फिर 18 मई को मादा शावक का शव मिला था। 16 जुलाई को बाघिन घायल अवस्था में मिली जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब 21 जुलाई को बाघ का शव मिला है। जांच के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com